पेंशन पा रहे दिव्यांग नजदीक लोकवाणी केंद्रों से पेंशन पोर्टल पर कराए केवाईसी

 पेंशन पा रहे दिव्यांग नजदीक लोकवाणी केंद्रों से पेंशन पोर्टल पर कराए केवाईसी



फतेहपुर। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी फतेहपुर प्रगति मिश्रा ने बताया कि एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दिव्यांग पेंशन में आधार कार्ड एवं मोबाईल नम्बर के अपडेशन का कार्य चल रहा है। इसमें जनपद के ऐसे दिव्यांगजन जो पूर्व से दिव्यांग पेंशन प्राप्त कर रहे हैं एवं जिन दिव्यांगजनों द्वारा के.वाई.सी. नहीं करायी गयी है। वह दिव्यांगजन के.वाई.सी. हेतु अपना मोबाईल नम्बर, आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक सहित अपने नजदीकी लोकवाणी केन्द्र से https://sspy-up.gov.in पेंशन पोर्टल पर केवाईसी करा सकते हैं। दिव्यांगजनों द्वारा अगर के.वाई.सी. नहीं करायी जाती है तो निदेशालय दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा पी०एफ०एम०एस० के माध्यम से द्वितीय किस्त की दिव्यांग पेंशन की धनराशि प्रेषित किया जाना सम्भव नहीं होगा। साथ ही यह भी अवगत कराना है कि लोकवाणी केन्द्र के संचालकों द्वारा पेंशनर्स का नाम पेंशन पोर्टल व आधार कार्ड में अलग-अलग आ रहा है तो आधार कार्ड वाला ही नाम भरने के पश्चात् जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी को रिक्वेस्ट भेजें, रिक्वेस्ट स्वीकार होने के बाद पुनः लिंक पर जाए और पेंशनर्स का के.वाई.सी. पूरा करें। यदि पेंशनर्स द्वारा लोकवाणी केन्द्र में के.वाई.सी. कराने में समस्या आ रही हो तो किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, फतेहपुर कमरा नंबर- र-23 में सम्पर्क कर सकते हैं।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र