पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ एक शातिर बदमाश

 पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ एक शातिर बदमाश



दो बदमाश मौके से फरार


मौके से एक 315 बोर की बंदूक बरामद


कार में सवार थे बदमाश


बिंदकी फतेहपुर।कार में सवार तीन बदमाशों के आने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर ली पुलिस को देखते ही कार सवार बदमाश भागने लगे जिसके चलते अनियंत्रित कार खंदक में जा घुसी जिसके बाद निकले बदमाशों ने पुलिस बल पर फायरिंग कर दी पुलिस बल के लोग बाल-बाल बचे जिसके जवाब में पुलिस बल ने भी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी और घायल हो गया जबकि बाकी दो बदमाश मौके से भाग निकले पकड़े गए बदमाश के पास से 315 बोर की एक बंदूक मिली पुलिस ने कार को भी कब्जे में ले लिया है वहीं दो बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही है पुलिस के अनुसार पकड़ा गया बदमाश अंतर्जनपदीय बदमाश है और आसपास के कई जनपदों में गंभीर मामलों में मुकदमे दर्ज हैं।

जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह करीब 4:00 बजे पुलिस को जानकारी हुई कि कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के अंतर्गत खजुहा कस्बे की ओर कार सवार तीन बदमाश पहुर मार्ग से आ रहे हैं पुलिस ने कार सवार बदमाशों को रोकने के लिए खजुहा कस्बे के पुरुषोत्तम इंटर कॉलेज के मुख्य द्वार के सामने घेरने की कोशिश की कार सवार बदमाश जैसे ही कॉलेज के सामने पहुंचे और देखा कि पुलिस ने घेर रखा है तो कार चालक ने कार की रफ्तार तेज कर दी और जहानाबाद की ओर कार ले जाने की कोशिश की लेकिन उधर भी पुलिस लगी होने के कारण चालक ने कार को अमौली कस्बे की ओर मोड़ दिया आगे तेज मोड़ होने के कारण कार अनियंत्रित होकर खंदक में घुस गई उससे निकले बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी पुलिस ने किसी तरह अपनी जान बचाई और बदमाशों के ऊपर फायरिंग कर दी जिसके चलते एक बदमाश अजय उम्र 20 वर्ष पुत्र साजन पासवान निवासी बहलोलपुर एलई कोतवाली खागा के बाएं पैर में गोली लगी और वह जमीन में गिर पड़ा उसके पास से एक 315 बोर की बंदूक मिली साथ में 315 बोर का एक कारतूस का खोखा एक जिंदा 315 बोर का कारतूस मौके से मिला जबकि दो बदमाश मौके से भाग निकले पुलिस के अनुसार भागे गए बदमाशों में से सलमान उम्र 20 वर्ष पुत्र सलीम निवासी बरहाटा थाना खखरेरू जनपद फतेहपुर तथा दूसरा बदमाश नसीम पुत्र सत्तार निवासी शकूराबाद थाना बकेवर है जिनकी तलाश की जा रही है पुलिस ने मौके से कार को बरामद कर लिया इस मामले में कोतवाली बिंदकी के इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वह लोग पुलिस बल के साथ खजुहा मेला ड्यूटी में थे तभी उन्हें जानकारी हुई थी कार सवार कुछ बदमाश पहुर मार्ग से खजुहा कस्बे की ओर आ रहे हैं जिसके चलते घेराबंदी की गई तभी बदमाशों ने पुलिस बल के ऊपर फायर कर दिया खुशकिस्मती रही कि कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ वरना जानलेवा मामला हो सकता था जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश अजय पुत्र साजन पासवान घायल हो गया उन्होंने बताया कि पकड़ा गया बदमाश शातिर बदमाश है और कई जनपदों में उसके मुकदमा दर्ज हैं आरोपी अंतर्जनपदीय बदमाश है। मौके पर कोतवाली के सीनियर सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह खजुहा चौकी इंचार्ज राजेंद्र त्रिपाठी जोनिहा चौकी इंचार्ज रितेश कुमार राय आदि भारी पुलिस बल रहा।

टिप्पणियाँ