बोरे में भरा मांस मिला तो मचा हड़कंप
सूचना पर पहुंची पुलिस मास को दफना कर शुरू की जांच पड़ताल
बिंदकी फतेहपुर।रात में रोड किनारे एक घर के समीप बोरे में भरा मांस देखा गया तो हड़कंप मच गया देखते ही देखते भारी भीड़ लग गई सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची पुलिस ने मास्को पास में ही गड्ढा खोदकर दफन कर दिया वही पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और आसपास के लोगों से जांच पड़ताल कर पूछताछ हो रही है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के भवानीपुर गांव के समीप पेट्रोल पंप के सामने रामस्वरूप के घर के पास बुधवार की रात को एक बोरी में भरा मांस देखा गया तो हड़कंप मच गया देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ लग गई कोई सूचना मिलने पर 112 नंबर पुलिस के अलावा कोतवाली बिंदकी के सीनियर सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह सरकंडी चौकी इंचार्ज रामू सिंह यादव भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों से पूछताछ की गई पुलिस के अनुसार किसी मवेशी का मांस था अराजक तत्वों द्वारा बोरे में भरकर रखा गया था मास को उसी स्थान के पास ही गड्ढा खोदकर दफन कर दिया गया पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है इस मामले में इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि किसी मवेशी का मांस गोरे मुखड़ा गया था ऐसा लगता है किसी अराजक तत्व में कार्य किया है मांस को दफना दिया गया है और आसपास के रहने वाले लोगों से जांच पड़ताल की जा रही।