आकांक्षा साहू का इलाहाबाद उच्च न्यायालय अपर समीक्षा अधिकारी ए.आर.ओ. के पद पर हुआ चयन
आकांक्षा साहू का इलाहाबाद उच्च न्यायालय अपर समीक्षा अधिकारी ए.आर.ओ. के पद पर हुआ चयन


बांदा। आकांक्षा साहू ने बताया कि मेरे पापा का नाम शिवचरण साहू और मम्मी श्रीमति सुनीता साहू है। मैं बहुत ही मध्यम परिवार से संबंध रखती हूं मेरे पिताजी छोटे से व्यापारी है जो के मसाला का काम करते हैं मेरी मां एक ग्रहणी है मेरा चयन इलाहाबाद उच्च न्यायालय अपर समीक्षा अधिकारी ए आर ओ के पद पर हुआ है सभी भाई बहनों को मैं यह संदेश देना चाहती हूं यदि आपने कोई सपने देखें और उन्हें साकार करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप अपने सपनों को जिंदा रखे जब भी समय परिस्थितियां अनुकुल लगे तो अपनी इच्छा शक्ति व मेहनत से अपने लक्ष्यों की तरफ केंद्रित होकर पूर्ण एकाग्र चित्त मन से सपनों को पूरा करने में जुट जाएं तब यह कहावत भी सही यदि आप किसी चीज को से शिद्दत से चाह ले तो पूरी कायनात उसे आपस से मिलाने में लग जाती ईश्वर की कृपा तथा सभी गुरुजनों व माता-पिता के आशीर्वाद से मेरा चयन प्रथम प्रयास में ही हाईकोर्ट ए आर ओ पद पर हुआ है । आकांक्षा साहू ने अपनी तैयारी नेशनल कामर्शियल कॉलेज डिग्गी चौराहा हनुमानगढ़ी शॉर्टहैंड (स्टेनो) टाइपिंग पंकज निगम सर के यहां किया है।जिसे ही इसकी जानकारी पड़ोसियों और रिस्तदारो को हुई तो सुबह से ही घर में आकर बधाई दी ।
टिप्पणियाँ