एसडीएम ने तिरंगा इको मेले का किया अवलोकन

 एसडीएम ने तिरंगा इको मेले का किया अवलोकन



मक्का गन्ने की खोई मिट्टी तथा लकड़ी से बनाए गए दोना पत्तल के लगाए गए काउंटर


बिंदकी फतेहपुर।नगर पालिका परिषद द्वारा तिरंगा इको मेले का आयोजन किया गया जिसका अवलोकन उप जिलाधिकारी ने किया मेले में मक्का लकड़ी गन्ने की खोई कागज मिट्टी तथा पेड़ों के पत्तों से बनाए गए दोना पत्तल गिलास के काउंटर लगाए गए। मंगलवार को नगर के मुगल रोड स्थित नगर पालिका परिषद भवन में नगर पालिका द्वारा तिरंगा इको मेले का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन उप जिलाधिकारी बिंदकी अंजू वर्मा ने फीता काटकर किया मेले में मक्का लकड़ी गन्ने की खोई कागज तथा पेड़ों के पत्ते से बनाए गए दोना पत्तल व गिलास के काउंटर लगाए गए थे उप जिलाधिकारी ने मेले का विधिवत अवलोकन किया वहीं मेले में महिलाओं द्वारा एक काउंटर लगाया गया था जिसमें घर के पुराने कपड़ों से झूले व अन्य सामग्री बनाई गई थी इसके अलावा छात्राओं द्वारा घर में पड़ी बेकार वस्तुओं से गुलदस्ता व अन्य सजावट आदि की आवश्यक सामग्री बनाई गई थी इस मौके पर उप जिलाधिकारी अंजू वर्मा ने कहा कि मेले का उद्देश्य की सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न किया जाए क्योंकि इससे पर्यावरण प्रदूषित होता है प्रदूषित पर्यावरण सभी के लिए हानिकारक है उन्होंने कहा कि मक्का लकड़ी गन्ने की कोई कागज मिट्टी तथा पेड़ों के पत्तों से बनाए गए बर्तन कुछ दिन में नष्ट हो जाते हैं मिट्टी में मिल जाते हैं और कोई प्रदूषण नहीं होता है इसलिए सभी लोग सिंगल यूज प्लास्टिक प्रयोग ना करें और इस प्रकार के दोना पत्तल प्रयोग करें जो प्रयोग होने के बाद नष्ट हो सके इस मौके पर नगर पालिका परिषद की ईओ निरूपमा प्रताप भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा एसपी श्रीवास्तव भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष रन्नो गुप्ता बीजेपी नेत्री संगीता तिवारी बीजेपी नेत्री स्वाति ओमर के अलावा नगर पालिका परिषद के प्रधान लिपिक मनोज कुमार शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ