अश्लील मैसेज भेज मांग रहे पैसे की शिकायत

 अश्लील मैसेज भेज मांग रहे पैसे की शिकायत



बिंदकी फतेहपुर।औंग थाना क्षेत्र के बनियनखेड़ा के विश्वनाथ यादव ने पुलिस से शिकायत किया है की उन्होंने एक एप से कुछ रुपयो का लोन लिया था समय से वह पैसे वापस कर दिया था।इसके बाद उसके फोन की पूरी कांटेक्ट लिस्ट हैंक कर ली गई है और मेरे फोन मे मौजूद कांटेक्ट नम्बरो मे अलग अलग वाट्सएप नम्बरो से काल करके अभद्र मैसेज व मेरी एडिट की गई फोटो भेजी जा रही है साथ ही पैसे मांगे जा रहे है,मैसेज करने वाला गाली लिख के भेज रहा है।पीड़ित ने बताया की इससे वह काफी तनाव मे है फ्रांड करने वालो का नम्बर नही लगता है हर बार वह अलग अलग नम्बरो से काल करते है और मेरे परिजनो, दोस्तो,रिश्तेदारो के पास मैसेज कर रहे है।पुलिस ने बैंक एकाउन्ट लाॅक कराने की सलाह दिया है।

टिप्पणियाँ