चोरी के दो मामले के खुलासे को लेकर व्यापार मंडल ने पुलिस अधिकारियों को किया सम्मानित

 चोरी के दो मामले के खुलासे को लेकर व्यापार मंडल ने पुलिस अधिकारियों को किया सम्मानित



मोरंग व्यापारी तथा मोबाइल की दुकान से हुई थी चोरी


बिंदकी फतेहपुर।मोरम व्यापारी के घर पर तथा मोबाइल की दुकान से हुई कई लाख की चोरी का खुलासा पुलिस ने जल्द किया इस मामले को लेकर व्यापार मंडल ने पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करने का काम किया और कहा निश्चित रूप से पुलिस का यह प्रशंसनीय कार्य है।गुरुवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष लक्ष्मीचंद उर्फ मोना ओमर के नेतृत्व में व्यापार मंडल की एक टीम पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंची और पिछले दिनों नगर के गांधी चौराहे के पास एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान से कई लाख की चोरी के मामले में जल्द खुलासा होने तथा इसी प्रकार नगर के मोहल्ला मुगलाही से मोरंग व्यापारी के घर से कई लाख की संपत्ति की चोरी का खुलासा पुलिस ने जल्द कर दिया इस मामले को लेकर व्यापार मंडल के लोगों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी परशुराम त्रिपाठी के अलावा इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार श्रीवास्तव तथा पुलिस के अन्य अधिकारियों को शाल ओढ़ाकर और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और कहा कि निश्चित रूप से दोनों ही चोरियों के मामले में पुलिस ने जिस प्रकार जल्द खुलासा किया है पुलिस प्रशंसा की पात्र है इस मौके पर व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष अनूप उर्फ अन्नू महामंत्री मोहम्मद ताज संगठन मंत्री मोहम्मद इम्तियाज मीडिया प्रभारी बृजेंद्र गुप्ता के अलावा संजय ओमर रमेश गुप्ता एजाज सामंत गुप्ता मोरंग व्यापारी नीलू महिला व्यापार मंडल अध्यक्ष स्वाति ओमर जयनारायण गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ