सात करोड़ की ठगी में गिरफ्तार

 सात करोड़ की ठगी में गिरफ्तार         



फतेहपुर। चिटफंड कंपनी खोलकर सात करोड़ की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कई जिलों में कंपनी की शाखाएं खोलकर पांच साल में दोगुनी धनराशि का लालच देकर जमा कराई थी।आबूनगर रामगोपाल स्वदेशी वस्त्र वितरण केंद्र निवासी श्रवण कुमार पटेल ने 2014 में शिवकमल इंडिया मैच्युल बेनीफिट लिमिटेड नाम से चिटफंड कंपनी खोली थी। श्रवण कुमार इस कंपनी का सीएमडी था। जिले में बिंदकी, असोथर व लखनऊ, कौशांबी, रायबरेली में शाखाएं खोलीं गईं थीं। लखनऊ में प्रधान कार्यालय खोला था। लोगों से शिव कमल इंडिया वेलफेयर फाउंडेशन, शिव गैस एजेंसी, फाइनेंस कंपनी समेत कई बेनामी संपतियों के आधार पर रकम जमा कराई गई। इस काम में श्रवण ने अपने पिता शिवमंगल, पत्नी किरन और पुत्र अनिकेत को शामिल किया।कुछ एजेंट को दूसरी फर्जी कंपनी के नाम का डायरेक्टर भी बनाया है। समय पूरा होने पर लोगों ने बांड देकर भुगतान मांगा। श्रवण कुमार और अन्य संचालकों ने रुपये देने से मना कर दिया। कोतवाली पुलिस ने 27 अगस्त को रामआसरे समेत 15 एजेंटों की तहरीर पर धोखाधड़ी, गबन, कूटरचना की धाराओं में श्रवण कुमार, शिवमंगल, किरन, अनिकेत समेत पांच पर मुकदमा दर्ज किया था। सीओ सिटी दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि सात करोड़ की ठगी का मामला है। आबूनगर से श्रवण कुमार पटेल को गिरफ्तार किया गया है।

टिप्पणियाँ