आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गोष्टी का किया गया आयोजन
फतेहपुर।डॉ0 भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय फतेहपुर में प्राचार्य डॉ0 अपर्णा मिश्रा के संरक्षण में आजादी का अमृत महोत्सव की कार्ययोजना के अंतर्गत विश्व स्तनपान सप्ताह 01 अगस्त से 07 अगस्त के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें महाविद्यालय की छात्राओं और प्राध्यापकों ने उत्साह से भाग लिया और नवजात शिशु के लिए माँ का दूध अमृत का वरदान है इस विषय पर नोडल अधिकारी डाॅ0 उत्तम कुमार शुक्ल ने प्रकाश डाला। डाॅ0 लक्ष्मीना भारती ने मनुष्य के जीवन में प्रथम 100 दिनों की महक के महत्व पर सविस्तार प्रकाश डाला। डॉ0 गुलशन सक्सेना ने नवजात शिशु को माँ का दूध कितनी बीमारियों से बचाता है साथ ही उसे मानसिक रूप से भी सफल बनाता है पर प्रकाश डाला। डॉ0 सरिता गुप्ता, डॉ0 शकुंतला, डॉ0 प्रतिमा गुप्ता, डाॅ0 रेखा वर्मा, डॉ0 चारू मिश्रा, रमेश सिंह, डॉ0 शरद चन्द्र राय, डॉ0 प्रशांत द्विवेदी,राजकुमार, सुश्री जिया तसनीम, सुश्री अनुष्का छौंकर आदि ने भी स्तनपान और नवजात शिशु पर अपना उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर मीरा पाल ने किया।