मौरंग व्यवसायी के यहां हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा
मुठभेड़ के दौरान शातिरों को किया गिरफ्तार, लाखों के जेवरात बरामद
फतेहपुर। मौरंग व्यवसायी के यहां हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा किया है। पुलिस ने दो शातिरों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने नगदी समेत जेवरात, तमंचा व बम बरामद किए हैं। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के मुगलाही मोहल्ला निवासी मौरंग व्यवसायी इशरत अली के घर से शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने लाखों के जेवरात चोरी किये थे। चोर सीसीटीवी में कैद हुए थे। मामले में पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर घटना के खुलासे में लग गई थी। बिंदकी कोतवाल रवींद्र श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक सुमित नारायण ने सर्विलांस सेल की मदद से सोमवार की भोर पहर दो युवकों साजिद खान निवासी कोड़ा जहानाबाद, राजकरन निवासी लंका रोड बिंदकी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस टीम ने सात लाख कीमत के सोने चांदी के जेवरात, 1500 रुपया नगद, एक तमंचा व दो बम बरामद किए हैं। एसपी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम को एसपी ने 10 हजार का ईनाम दिया है।