जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न

 जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न



फतेहपुर।जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि नागरिको को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाये मुहैया कराया जाए, स्वास्थ्य सुविधाये देने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न कि जाय । प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को समय से खोला जाय, चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्यों का निर्वहन करे। प्रभारी चिकित्साधिकारी मरीजो को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं को देने के साथ ही जमीनी स्तर पर देखरेख भी तत्यपर्यता के साथ करे । गर्भवती महिलाओं का पूरे एक वर्ष तक ट्रैक किया जाए कि संस्थागत/प्राइवेट/होम प्रसव को आशा, ऐनम के माध्यम से ट्रैक किया जाए साथ ही रिपोर्ट से अवगत कराये । ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस (बीएचएनडी) में आशा, ऐनम, आंगनबाड़ी आपसी सहयोग से नागरिको को जागरूक कर सभी जांचे व स्वास्थ्य सुविधाये मुहैया कराये । बच्चों/गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण ससमय कराया जाय और पोर्टल पर फीडिंग भी करायी जाए । जन्म से कम वजन के शिशुओं की सूची पूरा व्योरा सहित उपलब्ध कराये ताकि शिशुओं को वजन बढ़ाने/स्वस्थ के लिए जो सुविधाएं दी जा सकती है तत्परता से दी जाय । हाईरिस्क प्रेग्नेंसी महिलाओं को पोषण सुविधाएं देने के साथ ही निगरानी रखने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए । उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों/कर्मियों  से कहा कि हाईरिस्क प्रेग्नेंसी महिलाओं को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराते हुए सतत निगरानी रखी जाय ताकि प्रसव के समय किसी प्रकार की समस्या न हो। 102, 108 एम्बुलेंस को क्रियाशील रखा जाय। उन्होंने कहा कि कोविड 19  प्रीकाशन डोज लग लग चुकी है की शत प्रतिशत फीडिंग करायी जाए । प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनांतर्गत(गोल्डेन कार्ड) बनाने की प्रगति में तेजी लायी जाय और गोल्डेन कार्ड से मरीजो को उपचारित किया जाय । स्वास्थ्य समिति के सभी पैरामीटर्स की बारी-बारी समीक्षा की और पिछली कार्यवाही की पुष्टि की ।

इस अवसर पर प्राचार्य, मेडिकल कालेज आर0पी0 सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, सीएमएस महिला/पुरुष, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, डीपीएम सहित समस्त एमओवाईसी व अन्य चिकित्सकगण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ