आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला सूचना कार्यालय द्वारा चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का किया गया आयोजन
फतेहपुर।जिला सूचना कार्यालय फतेहपुर द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनपद में सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का आयोजन चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में अपर जिलाधिकारी न्यायिक अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप एवं समिति के सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर एवं माँ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया । चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल की छात्राओ द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक प्रतिभा खोज के अंतर्गत 09 विधाओं में कलाकारों ने अपनी प्रतिभा में आल्हा, लोक गीत का प्रस्तुतिकरण दिया । जिसमे समिति के सदस्यों द्वारा आकलन किया गया । विद्यालय प्रांगण में अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने पौध रोपित किया।कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ0 वंदना सिंह द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक संजय श्रीवास्तव, अभियोजन अधिकारी, व्यायाम शिक्षक, जिला सूचना अधिकारी सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे ।