भूमि धरी जमीन पर कब्जा करने वाले के खिलाफ एसपी से शिकायत

 भूमि धरी जमीन पर कब्जा करने वाले के खिलाफ एसपी से शिकायत



फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम जगतपुर आदिल (पहनी ) तहसील व जिला की रहने वाली राजकली पत्नी स्वर्गीय दुर्गा जो कि मूल रूप से जगतपुर आदिल पहनी के मूल निवासनी  है । प्रार्थिनी एक बेवा महिला है जो कि मजदूरी करके किसी तरह अपना पेट पालती है प्रार्थिनी के पास उसके नाम से भूमि धरी जमीन है। जिसका खतौनी में खाता संख्या 153 वा गाटा संख्या 64 के रकबा0.0850 हेo में गांव का रहने वाला हीरालाल पुत्र रामधनी जो कि अपने दबंगई व गुंडई के बल पर प्रार्थिनी के जमीन पर जबरन पक्के मकान का निर्माण करा लिया है। जब प्रार्थनी ने इसका विरोध किया तो उक्त व्यक्ति ने प्रार्थिनी को गंदी गंदी गालियां व जान से मारने की धमकी देता है । प्रार्थिनी ने उसके बाबत कई बार थाना हुसैनगंज में शिकायत की किंतु आज तक उसके विरुद्ध कोई भी  कार्यवही नहीं की गई उक्त हीरालाल के पास प्रथिनी जब भी जाती है और विरोध करती है तो वह कहता है कि जा चाहे जहां मेरी शिकायत कर मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। और गाली गलौज कर  उसको अपने दरवाजे से भगा देता है प्राथिनी एक असहाय गरीब महिला है वह लड़ने में सछम नहीं है आज प्रार्थिनी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक  से न्याय की गुहार लगाने आई।

टिप्पणियाँ