दबंगों ने महिला पत्रकार के ऊपर बोला हमला

 दबंगों ने महिला पत्रकार के ऊपर बोला हमला



न्यूज़।जन्माष्टमी के दिन बड़ा हादसा जनपद कानपुर देहात के थाना शिवली के क्षेत्र बाघपुर चौकी के अंतर्गत ग्राम जुगराजपुर में आज सुबह रेशमा बानो के ऊपर जानबूझकर हमला किया गया छेड़छाड़ करते हुए कपड़े फाड़े गए आसपास मौजूद लोगों ने बचाने का प्रयास किया तो उनके ऊपर भी हमला करने का प्रयास किया जैसा कि आपको बताते चलें रेशमा बानो शिवली थाना क्षेत्र में तैनात चौकीदार की बेटी है लेकिन दबंगों के इतने हौसले बुलंद हो गए हैं कि चौकीदार की बेटी को भी नहीं छोड़ा और उसके ऊपर जानलेवा हमला किया इसकी सूचना शिवली थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौकी बागपुर में दी गई चौकी इंचार्ज महोदय ने भरसक कार्रवाई का आश्वासन दिया देखते हैं कि आखिर पुलिस आगे क्या कार्यवाही दबंगों पर करती है दबंगों के नाम कुछ इस प्रकार हैं हरिश्चंद्र, बाल नारायण, कुंदन, सीमा, सपना, सुनील, चंदन आदि लोगों ने रेशमा बानो को बुरी तरीके से मारा और कपड़े फाड़े जैसा कि आपको बताते चलें पड़ोस में मौजूद एक पड़ोसी ने अपनी औरत को परेशान करते हुए उसको घर से बाहर निकाल दिया था और मारपीट किया था उसी के घर के सामने रेशमा बानो भी रहती है जिसको रेशमा बानो ने बचाने का प्रयास किया तो उसके ऊपर जानलेवा हमला किया आखिर दबंगों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि एक औरत को बिना वजह से घर से बाहर निकाल देते हैं और जब उसको कोई बचाने का प्रयास करता है इसके साथ भी वैसा ही व्यवहार करते हैं

जबकि रेशमा बानो ए टू जेड लाइव न्यूज़ चैनल में न्यूज एंकर भी है तो पत्रकार का मतलब है लोगों की मदद करना जिसको देखते हुए पत्रकार ने औरत को पीट रहे दबंगों को रोका और वीडियो बनाने का प्रयास किया तभी दबंगों ने रेशमा बानो महिला पत्रकार के कपड़े फाड़ दिए और पीटने लगे ऐसे लोगों पर पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए जिससे दबंग दोबारा से न कर सके।

दबंगों में एक दबंग को पुलिस ने किया गिरफ्तार बाकी की गिरफ्तारी के लिए छानबीन में जुटी पुलिस।

टिप्पणियाँ