बावनी इमली में लगे ठाकुर जोधा सिंह अटैया के चित्र में अपमानजनक हरकत करने वाले के खिलाफ मुकदमा लिखने के लिए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने दिया प्रार्थना पत्र
फतेहपुर।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष विजय सिंह गौर नें प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ठाकुर जोधा सिंह अटैया के बावनी इमली मे लगे चित्र अपमानजनक हरकत करने वाले दोषी जनों के विरुद्ध थाना बिंदकी कोतवाली में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने हेतु प्रार्थना पत्र देकर तत्काल गिरफ्तार करने व कड़ी कार्यवाही की मांग किया. इस मौके में उनके साथ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला उपाध्यक्ष ठाकुर रवि सिंह युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ठाकुर विजय सिंह अखिलेश श्रीवास्तव आशुतोष अवस्थी सुधीर सिंह अनुराग सिंह समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
विजय सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के साथ की गयी हरकत बेहद शर्मनाक है जो किसी भी हालत मे बर्दास्त नहीं है यदि थाना बिन्दकी के द्वारा दोषियों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही नहीं होती तो जिला स्तर पर आंदोलन किया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होंगी।