दिव्यांगजन अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक सहित अपने नजदीकी लोकवाणी केंद्र से पेंशन पोर्टल पर कराएं केवाईसी
फतेहपुर।जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी ने अवगत कराया कि दिव्यांग पेंशन में आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर के अपडेशन का कार्य चल रहा है जिसमें जनपद के ऐसे दिव्यांग जन जो पूर्व में दिव्यांग पेंशन प्राप्त कर रहे हैं वह दिव्यांगजन केवाईसी हेतु अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक सहित अपने नजदीकी लोकवाणी केंद्र से https://sspy.up.gov.in पेंशन पोर्टल पर केवाईसी करा सकते हैं साथ ही यह भी अवगत कराया कि लोकवाणी केंद्र के संचालकों द्वारा पेंशनर्स होटल व आधार कार्ड में अलग-अलग आ रहा है तो आधार कार्ड वाला ही नाम भरने के पश्चात जिला दिव्यांग जंग सशक्तिकरण अधिकारी को रिक्वेस्ट भेजें कहां की रिक्वेस्ट स्वीकार होने के बाद पूना लिंक पर जाएं और पेंशनर का केवाईसी पूरा करें यदि पेंशनर्स द्वारा लोकवाणी केंद्र में केवाईसी कराने में समस्या आ रही है तो किसी भी कार्य दिशा में कार्यालय जिला दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग कमरा नंबर 23 में संपर्क कर सकते हैं।