घायल गोवंश का बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कराया उपचार

 घायल गोवंश का बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कराया उपचार



चौडगरा( फतेहपुर)। जनपद के मलवां थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 बरौरा स्थित एसबीआई बैंक के पास सड़क मार्ग दुर्घटना में घायल एक गोवंश को घायल अवस्था में खून से लथपथ देख विभाग गौरक्षा प्रमुख बजरंग दल अमित सिंह व भाजपा नेता अश्वनी तिवारी की सूचना पर मलवां पशु चिकित्साधिकारी  शिव स्वरूप सिंह यादव ने घायल गोवंश का उपचार कर गोवंश को दर्द व रक्त के रिसाव को रोकने में राहत प्रदान कर गोवंश को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इस मौके पर शिवम पांडे,अंकित द्विवेदी,सत्येंद्र प्रताप सिंह, सनी सिंह प्रमुख रूप से रहे मौजूद।

टिप्पणियाँ