घायल गोवंश का बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कराया उपचार
चौडगरा( फतेहपुर)। जनपद के मलवां थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 बरौरा स्थित एसबीआई बैंक के पास सड़क मार्ग दुर्घटना में घायल एक गोवंश को घायल अवस्था में खून से लथपथ देख विभाग गौरक्षा प्रमुख बजरंग दल अमित सिंह व भाजपा नेता अश्वनी तिवारी की सूचना पर मलवां पशु चिकित्साधिकारी शिव स्वरूप सिंह यादव ने घायल गोवंश का उपचार कर गोवंश को दर्द व रक्त के रिसाव को रोकने में राहत प्रदान कर गोवंश को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इस मौके पर शिवम पांडे,अंकित द्विवेदी,सत्येंद्र प्रताप सिंह, सनी सिंह प्रमुख रूप से रहे मौजूद।