प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत जून माह में 132 कोटेदारों को नहीं मिला था खाद्यान्न

 प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत जून माह में 132   कोटेदारों को नहीं मिला था खाद्यान्न



दुकानों से सम्बन्धित राशन कार्डधारक 25. से 28.सितंबर.2022 तक ले सकेंगे राशन



बांदा - जिला पूर्ति अधिकारी बांदा ने बताया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत माह जून, 2022 में जनपद के कुल 132 उचित दर विकेताओं को खाद्यान्न नहीं मिला था, जिससे इन 132 दुकानों पर माह जून, 2022 के पी0एम0जी0के0ए0वाई0 योजना के राशन का वितरण नहीं हो सका था। सरकार द्वारा यह राशन अब कोटेदारों को उपलब्ध करा दिया गया है। इस सभी 132 दुकानों जिनमें बांदा नगर की 30, नगर विसण्डा की 04, ब्लाक विसण्डा की 25, ब्लाक बबेरू की 23, ब्लाक नरैनी की 39, ब्लाक बडोखर की 06 तथा ब्लाक कसासिन की 05 कोटे की दुकानें सम्मिलित हैं, इन पर कल दिनांक 25.09.2022 से 28.09.2022 तक राशन वितरण कराया जायेगा। इन दुकानों से सम्बन्धित राशन कार्डधारक उक्त तिथियों में अपने कोटे की दुकान पर जाकर राशन ले सकते है।

टिप्पणियाँ