अपराधी प्रवृत्ति के 16 लोगों पर शांतिभंग की कार्यवाही

 अपराधी प्रवृत्ति के 16 लोगों पर शांतिभंग की कार्यवाही



फतेहपुर।जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्यवाही की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार हुसैनगंज थानाध्यक्ष एक, बिन्दकी कोतवाली प्रभारी छः, सु0घोष दो, जाफरगंज दो तथा थरियांव थानाध्यक्ष ने एक पर शांतिभंग के तहत कार्यवाही की है।


बमों के साथ युवक गिरफ्तार


फतेहपुर।बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत रविवार की सुबह गस्त के दौरान खजुहा चौकी इंचार्ज ने मुखबिर की सूचना पर बमों के साथ युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।

 जानकारी के अनुसार बिन्दकी कोतवाली के खजुहा चौकी इंचार्ज राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी आज सुबह अपने हमराह सिपाहियों के साथ क्षेत्र में गस्त कर रहे थे तभी मुखबिर की सटीक सूचना पर भीम विश्वकर्मा पुत्र छोटे लाल विश्वकर्मा निवासी बडी देवरी थाना जाफरगंज को गिरफ्तार करते हुये उसके कब्जे से दो जिंदा देशी बम बरामद करते हुये न्यायालय भेजा है।


तमंचा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार


फतेहपुर। धाता थाना क्षेत्र के अन्तर्गत रविवार की सुबह देवरार गांव के समीप से मुखबिर की सूचना पर किसी वारदास को अंजाम देने के इरादे से खड़े युवक को तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार करते हुये न्यायालय भेजा है। जानकारी के अनुसार धाता थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह आज सुबह अपने हमराह सिपाहियों के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त करने के उद्देश्य से गस्त कर रहे थे तभी मुखबिर की सटीक सूचना पर बड़का पुत्र बकोली निवासी देवरार को गिरफ्तार करते हुये उसके कब्जे से एक तमंचा व कारतूस बरामद कर उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करते हुये न्यायालय भेजा है।


महिला समेत तीन को सर्प ने डसा


फतेहपुर।जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत बीते 24 घंटों के अन्तराल में महिला समेत तीन लोगों को जहरीले सर्प ने डस लिया जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहॉ एक की हालत गंभीर देखते हुये कानपुर के लिये रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के बेहटा गांव निवासी राजेन्द्र कुमार की 45 वर्षीय पत्नी कमलेश शनिवार की शाम शौंचक्रिया के लिये जा रही थी इसी दौरान जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। उधर ललौली थाना क्षेत्र के दतौली गांव निवासी गया प्रसाद पटेल का 35 वर्षीय पुत्र संजय खेत में काम कर रहा था इसी दौरान सर्प ने उसे डस लिया जबकि खागा कोतवाली क्षेत्र के टेसाही बुजुर्ग गांव निवासी बरमदेव का 38 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार आज सुबह खेत से घर वापस आ रहा था तभी जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। घर वालों को जब इस बात की जानकारी हुई तो तत्काल सभी को सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया। जहॉ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने मुकेश कुमार की हालत गंभीर देखते हुये कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया।


युवक ने खाया जहर


फतेहपुर। बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सैंबसी में रविवार की दोपहर मानसिक तनाव के चलते 50 वर्षीय युवक जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार सैंबसी गांव निवासी बिन्दू लाल का पुत्र गंगा प्रसाद ने आज दोपहर मानसिक तनाव के चलते जहर खा लिया, कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उसे तत्काल सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।


सड़क हादसे में महिला घायल


फतेहपुर।कानपुर नगर के थाना कलेक्टरगंज बिरहना रोड़ निवासी अभिषेक त्रिवेदी की 35 वर्षीय पत्नी पूजा त्रिवेदी राष्ट्रीय राजमार्ग में हादसे की शिकार हो गई जिन्हें गंभीर अवस्था में उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया जहॉ उनकी हालत गंभीर देखते हुये चिकित्सक ने कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया।


दुर्घटना में घायल बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान हुई मौत


बिंदकी। अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों रो-रोकर बेहाल रहे। 

शुक्रवार की रात को कोतवाली के नंदापुर मिस्सी मार्ग में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक अखिल उत्तम 35 निवासी हरी खेड़ा गंभीर घायल हो गया। परिजनों ने देर रात सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने हालत नाजुक देख रेफर कर दिया। परिजनों ने युवक को कानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां शनिवार की सुबह इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।  युवक की मौत की जानकारी होते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिजन रो-रोकर बेहाल रहे। अखिल उत्तम किसी काम से जहानाबाद गया था और बाइक द्वारा जहानाबाद से वापस अपने गांव हरी खेड़ा जा रहा था तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गया। घटनास्थल पर हेलमेट नहीं पाया गया।


किशोर ने फांसी लगाकर दी जान


बिंदकी। संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

कोतवाली के डीघ गांव में शुक्रवार की रात अरविंद 16 पुत्र रामबरन पासवान ने घर के अंदर पंखे में रस्सी से फंदा डालकर फांसी लगा दिया। शनिवार की सुबह परिजनों ने किशोर के शव को फंदे पर लटकता देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसएसआई राजेश सिंह ने बताया कि किशोर ने किस कारण आत्महत्या की है इसकी जानकारी नहीं है। परिजनों से पूछताछ और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।


जहरीला कीड़ा काटने से किसान की मौत


बिंदकी। थाना कल्याणपुर क्षेत्र के कोरसम गांव निवासी जगतपाल 61 शनिवार को खेतों में काम करने गए थे। तभी काम करते समय जहरीले कीड़े ने काट लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे सीएचसी लाए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।


झूला झूल रहा सात वर्षीय बच्चा नाली में गिरा, मौत 


बिंदकी। घर के बाहर एक पेड़ में झूला झूल रहा सात वर्षीय बच्चा अनियंत्रित होकर नाली में गिर गया। काफी देर तक बच्चा नाली में मुंह के बल पड़ा रहा। किसी का उस तरफ ध्यान नहीं गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। काफी देर बाद खोजबीन के दौरान लोगों ने ध्यान दिया लेकिन तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी। 

कोतवाली के नंदापुर गांव निवासी शिव सागर कुशवाहा का सात वर्षीय पुत्र नैतिक कुशवाहा शनिवार की देर शाम को अपने घर के बाहर एक पेड़ में झूला झूल रहा था। तभी वह अनियंत्रित होकर झूले के पास ही कीचड़ पानी भरे एक गहरी नाली में गिर गया। बच्चे को गिरता कोई देख नहीं पाया। वही काफी देर तक बच्चा नहीं दिखाई दिया तो परिजन इधर-उधर खोजने लगे। खेतों, बगीचे में आसपास के इलाके में देर रात तक खोजबीन होती रही। देर रात खोजबीन के दौरान नाली की तरफ लोगों का ध्यान गया। तो देखा कि बच्चा मुंह के बल नाली में पड़ा हुआ था। आनन फानन उसे बाहर निकाला गया और जीवित रहने की आशंका पर उसे सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की पुष्टि होते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। खजुहा चौकी इंचार्ज राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है। शव का अंतिम संस्कार माता चंद्रिका घाट में किया गया है।

दो साल से बंद पड़े नमक के कारखाने में चोरी करते हुए एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। मौका पाकर आरोपी ग्रामीणों को धक्का देकर भाग निकला। कारखाना मालिक की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। बिंदकी कस्बा निवासी अनिल कुमार तिवारी का कोतवाली क्षेत्र के घोरहा में नमक का कारखाना है। जो पिछले 2 साल से बंद पड़ा हुआ है। शनिवार को भीम विश्वकर्मा निवासी बड़ी देवरी थाना जाफरगंज कारखाने में चोरी की नियत से घुस गया। सामान की चोरी करते समय ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया। मौका पाकर आरोपी ग्रामीणों को धक्का देकर भाग निकला। मामले की जानकारी कारखाना मालिक को दी गई। कारखाना मालिक अनिल कुमार तिवारी ने कोतवाली पहुंच मामले की तहरीर दी। कोतवाल रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है।


गश्त के दौरान पुलिस ने तमंचा, जिंदा कारतूस के साथ युवक  गिरफ्तार किया 


फतेहपुर।जाफरगंज थाना क्षेत्र के के गश्त के दौरान एसएसआई एसपी परिहार, एसआई बृजेश कुमार शनिवार देर रात गस्त में टहल रहे थे। तभी इटरा मार्ग पर भट्टे के पास  गढ़ी निवासी महबूब संदिग्ध हालत में खड़ा था । पुलिस को देख भागने लगा । संदेह पर पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। युवक के पास से 32 बोर का तमंचा एक जिंदा कारतूस मिली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया है।

टिप्पणियाँ