दीवानी न्यायालय परिसर में आगामी 18 सितंबर को विशेष लोक अदालत का किया जाएगा आयोजन
फतेहपुर।सचिव (पूर्ण कालिक) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,ने बताया कि रणंजय कुमार वर्मा जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के नेतृत्व में दिनांक 18 सितंबर दिन रविवार को समय प्रातः 10:00 बजे से आरबीट्रेशन के निष्पादन वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन दीवानी न्यायालय परिसर में किया जा रहा है ।
जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा (आरबीट्रेशन) के निष्पादन वादों को अधिक से अधिक संख्या में निस्तारित किये जाने हेतु समस्त फायनेन्स कम्पनी के लीगल एडवाइजर एवं अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आगामी विशेष लोक अदालत दिनांक 18 सितंबर में आप लोग अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतया निर्वहन करते हुये सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कराये जाने हेतु न्यायालयों को सहयोग प्रदान करे, जिससे आरबीट्रेशन के निष्पादन वादों का अधिक से अधिक निस्तारण किया जा सके एवं आगामी विशेष लोक अदालत को सफल बनाया जा सके। इसके साथ ही बकायादारों को भी यह अवगत कराया जा रहा है कि उनको विशेष लोक अदालत के दिवस में ब्याज में नियमानुसार छूट भी दी जायेगी।
समस्त बकायादारो से यह अनुरोध है कि 18 सितंबर को आरबीट्रेशन के निष्पादन वादों से सम्बन्धित दीवानी न्यायालय फतेहपुर में आकर सुलह समझौता के माध्यम से विशेष लोक अदालत में अपने वाद का निस्तारण कराये एवं विशेष लोक अदालत का लाभ उठाये।