मलवां पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 365 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार
एसटीएफ प्रयागराज व मलवां पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम सौंरा क्षेत्र के अन्तर्गत मंगलवार को एसटीएफ प्रयागराज टीम के उपनिरीक्षक रणेन्द्र कुमार सिंह अपनी टीम हेड कांस्टेबल अमित कुमार शर्मा, चन्दन भारती, कांस्टेबल सन्तोष कुमार, किशनचंद्र, अजय यादव, रविकांत सिंह अपराध नियंत्रण हेतु गस्त पर थे मुखबिर की सूचना पर चंडीगढ़ से बिहार अवैध रूप से पंहुचाई जा रही शराब की बड़ी खेप की सूचना पर स्थानीय थाना मलवां से सम्पर्क किया थोड़ी देर में उमेश पटेल प्रभारी चैकी औद्योगिक क्षेत्र मय हमराही आरक्षी संदीप सिंह के साथ मौके में पंहुच गये एक डी सी एम को रोका गया जिसमें 365 पेटी 3244 ली0 लगभग 40 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। जिसे मलवां पुलिस की अभिरक्षा में सौंपा गया। थानाध्यक्ष मलवां शमशेर बहादुर सिंह ने बताया की आरोपियों को मुकदमा पंजीकृत कर मेडिकल परीक्षण बाद न्यायालय भेजा जाएगा पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम संदीप सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी हडौदी पोस्ट बाढ़डा जनपद चरखी दादरी भिवानी हरियाणा व रणजीत पुत्र देवा सिंह निवासी उपरोक्त बताया।