मुख्यमंत्री के विकास प्राथमिकता वाले 37 बिंदुओं की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
फतेहपुर।मुख्यमंत्री के विकास प्राथमिकताओ वाले 37 बिन्दुओ(विकास कार्यो) की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ संपन्न हुई । उन्होंने कहा कि शासन मंशा के अनुरूप विकासपरक, लाभार्थीपरक कार्यक्रमों, जन कल्याणकारी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरी पारदर्शिता व गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाय।
विकास कार्यों, लाभार्थीपरक व जन कल्याणकारी योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास/मुख्य मंत्री आवास जिन लाभार्थियों को मिल गये परंन्तु जमीन का अभाव है सम्बंधित उपजिलाधिकारी अपने -अपने क्षेत्र में जांच कर जिन लाभार्थियों के पास भूमि नहीं है , नियमानुसार कार्यवाही करते हुए जमीन का पट्टा दिया जाय।जो कार्य पूर्ण हो जाते है, विभाग अपने अपने पोर्टल में समय से आनलाइन फीडिंग का कार्य कराये। फीडिंग कार्य मे शिथिलता/ लापरवाही क्षम्य नही होगी। पशुओं को समय से टीकाकरण, इयर टैगिंग कार्य में तेजी लाने के प्रभारी पशुचिकित्सा अधिकारी को निर्देश मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को दिये। मुख्य मंत्री सहभागिता योजना के अंतर्गत जरूरतमंदो को आपसी समन्वय बनाकर दुधारू गाय दिया जाय। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत प्राप्त दावो का निस्तारण किया जाय। प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के अंतर्गत ई के0वाई0 सी0 कार्य मे तेजी लाये। आयुष्मान भारत में गोल्डेन कार्ड का कार्य एवं क्लेम का काम समय से पूरा किया, जन स्वास्थ्य सुविधाओं नागरिको को मुहैया कराये। जनपद के सभी माइनरों में टेल तक पानी पहुचाया जाय,की फ़ोटो भी उपलब्ध कराये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, परियोजना निदेशक डीआरडीए महेन्द्र प्रसाद चौबे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी,जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी जोगेन्द्र सिंह यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, सहायक निदेशक मत्स्य, जिला उद्यान अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे ।