बिंदकी पुलिस ने 5 शातिर अपराधियों के खिलाफ की गैंगस्टर की कार्रवाई

 बिंदकी पुलिस ने 5 शातिर अपराधियों के खिलाफ की गैंगस्टर की कार्रवाई



नकली शराब की करते थे तस्करी


एक आरोपी अभी फरार पुलिस कर रही तलाश


बिंदकी फतेहपुर।नकली शराब की तस्करी करने वाले पांच शातिर अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है यह सभी अपराधी 4 हजार लीटर नकली शराब के साथ पकड़े गए थे यह लोग फतेहपुर के अलावा आसपास के कई जनपदों में नकली शराब की तस्करी करते थे इनमें से अभी एक छठवे शातिर अपराधी की पुलिस को तलाश है। लगातार अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई से अपराधी दहशत में हैं।जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली पुलिस द्वारा नकली शराब की तस्करी करने वाले पांच शातिर अपराधियों शरद सिंह उर्फ कल्लू पुत्र उदय पाल सिंह निवासी जौरई थाना कोतवाली देहात जनपद बांदा, पुष्पराज सिंह ठाकुर पुत्र चंद्राकर सिंह निवासी पचनेही थाना कोतवाली देहात जनपद बांदा, प्रदीप यादव पुत्र बलराम यादव निवासी पचनेही थाना कोतवाली देहात जनपद बांदा, संदीप लोधी पुत्र बसंत लाल लोधी निवासी चकर रसूलपुर थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर तथा रघुवीर यादव पुत्र मुन्नीलाल यादव निवासी पचनेही थाना कोतवाली देहात जनपद बांदा के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। इस मामले में कोतवाली बिंदकी के इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शातिर अपराधियों पर गैंगेस्टर की कार्यवाही की गई है वह शराब के तस्कर हैं यह लोग नकली शराब बनाते थे इनके पास से कोतवाली बिंदकी क्षेत्र में 2 जनवरी 2022 को 4000 लीटर नकली शराब बरामद हुई थी जो 80 ड्रम में मिली थी। इसके अलावा शराब की बोतलों में लगाने वाले रैपर तथा ढक्कन भी बरामद हुए थे। यह लोग फतेहपुर जनपद के अलावा आसपास के जनपद कानपुर उन्नाव बांदा व रायबरेली सहित कई जनपदों में नकली शराब बेचने का काम करते थे उन्होंने बताया कि इनके गैंग का एक अन्य छठवां अपराधी अमित वालिया निवासी कानपुर नगर अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है बताते चलें कि पुलिस की लगातार कार्रवाई से अपराधियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

टिप्पणियाँ