डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा क्षय रोग 5 बच्चों को दिया गया गोद के तहत चिकित्सकीय कोर्स पूरा होने तक किया गया सामग्री

 डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा क्षय रोग 5 बच्चों को दिया गया गोद के तहत चिकित्सकीय कोर्स पूरा होने तक किया गया सामग्री



फतेहपुर।डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा प्रदेश व्यापी टी बी मुक्त अभियान के अंतर्गत 5 नवीन बच्चे स्वरा त्रिपाठी, प्रियांशी वर्मा,दिव्यांशी, आरुषि देवी,आयुष गुप्ता को गोद लिया गया है जिन्हें उनके चिकित्सकीय कोर्स पूर्ण होने तक पोषण सामग्री (गुड़,सत्तू,चना,मूंगफली के दाने,बॉर्नवीटा)प्रदान करनी है जिन्हें जिला क्षय अस्पताल में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ निशात सैय्यद शहाबुद्दीन एस एम यूनुस जी की उपस्थिति में डॉ अनुराग द्वारा प्रदान किया गया।डॉ अनुराग द्वारा अनवरत अभियान के प्रारंभ से बच्चों को गोद लेकर पोषण सामग्री दी जा रही है जब इन बच्चों का कोर्स पूर्ण हो जाता है तब दूसरे बच्चे गोद लेकर उन्हें सामग्री वितरित की जाती है।इस अवसर पर टीबी सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर अजीत सिंह व प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ