राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा ऑनलाइन आवेदन की तिथि 5 अक्टूबर तक
फतेहपुर।राजकीय इण्टर कालेज फतेहपुर, प्रधानाचार्य ने बताया कि राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृति योजना परीक्षा 2023-24 हेतु आनलाइन आवेदन पत्र दिनांक 29.08.2022 से www.entdata.co.in वेब पोर्टल पर भरे जा रह है जिसकी अन्तिम तिथि पहले 24.09.2022 निर्धारित की गयी थी जिसे अब बढ़ाकर 05.10.2022 कर दिया गया है साथ ही आनलाइन आवेदन में आवेदकों द्वारा हुयी त्रुटियों में संशोधन के लिए 06.10.2022 से 08.10.2022 तक तीन दिनों का समय और दिया गया है। आनलाइन आवेदन करने तथा परीक्षा के संदर्भ में विस्तृत जानकारी उपयुक्त वेबसाइट पर उपलब्ध है। उक्त परीक्षा में जो छात्र/छात्राये उत्तीर्ण / छात्रवृत्ति हेतु चयनित होंगे उन्हें कक्षा09 से कक्षा 12 तक रु० 12000 प्रतिवर्ष के अनुसार कुल रू० 48000 की छात्रवृति प्रदान की जायेगी।
उक्त परीक्षा दिनांक 06.11.2022, प्रातः 08:00 बजे से 11:00 बजे तक चुनौतीग्रस्त श्रेणी के) अभ्यर्थियों के लिए प्रातः 08:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित की जायेगी।
ऐसे छात्र छात्रायें जो वर्तमान सत्र/ 2022-23 में राजकीयस्थानीय /अशासकीय सहायता प्राप्त/ कक्षा (परिषदीय) निकाय 8 में अध्ययनरत हो, विगत सत्र 2021-22 में कक्षा-7 की परीक्षा 55 प्रतिशत अथवा (सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए) 50 प्रतिशत (अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए) अंको के साथ उक्त विद्यालयों से उत्तीर्ण की हो और उनके अभिभावकों की सभी स्रोतों से कुल आय रू0 350000-00 (तीन लाख पचास हजार रुपये मात्र वार्षिक से अधिक न हो), वे उक्त परीक्षा हेतु आवेदन कर सकते है। इस परीक्षा हेतु किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं है।