फांसी लगा छात्रा ने दी जान

 फांसी लगा छात्रा ने दी जान



फतेहपुर। बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम करनपुर में शुक्रवार की भोर संदिग्ध परिस्थितियों में 14 वर्षीय किशोरी ने घर के अन्दर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार करनपुर गांव निवासी रामरतन पाल की बड़ी बेटी नीशू उम्र 14 वर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका गांव के ही सिधेश्वर विद्यालय की दसवीं की छात्रा थी। आज सुबह रामरतन अपनी पत्नी मंजू के साथ खेतो में पानी लगाने गए थे, उनकी मंझली बेटी नैंसी व छोटी बेटी अंकिता भी साथ मे गयी थी, बड़ी बेटी नीशू घर मे खाना पकाने के लिए रुकी थी, माता-पिता जब खेतों से घर वापस आए तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है। छत पर चढ़कर देखा कि घर के आंगन में लगे जाल पर नीशू ने साड़ी का फंदा लगा आत्महत्या कर ली है। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचकर पुलिस ने नीशू को नीचे उतारा। थानाध्यक्ष गिरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।


बीमारी से तंग किसान ने गोली मारकर की आत्महत्या


फतेहपुर। ललौली थानाक्षेत्र के रेंय गांव निवासी सुरेंद्र सिंह (55) पुत्र स्व शिवभूषण सिंह ने सुबह 9 बजे अपने खेतो में 315 बोर तमंचे से अपनी कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी। वही घर से कुछ दूर खेतो में पहुचे बेटे राधेश्याम ने देखा तो चीख पुकार करने लगा, तब लोगो को जानकारी हुई। किसान सुरेंद्र सिंह कई सालों से बवासीर की बीमारी से पीड़ित थे। अभी कुछ दिन पहले आंख में कांटा लग जाने से आंखों का ऑपरेशन भी हुआ था जिससे किसान काफी अवसाद में था। पति की मौत से पत्नी कमला देवी का रो रोकर हाल बेहाल है। सूचना पर पहुची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष आलोक पांडेय ने बताया कि तमंचे को कब्जे में ले लिया गया है।


प्राइवेट बस की चपेट में आने से रिटायर्ड लेखपाल की मौत


फतेहपुर। खखडेरू थाना क्षेत्र के कठरिया गांव के समीप प्राइवेट बस की टक्कर लगने से रिटायर्ड लेखपाल गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसको उपचार हेतु प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी और मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया तथा रास्ते में जाम लगाकर कार्यवाही की मांग करने लगे। घाटना की सूचना मिलते ही तीन थानों की पुलिस सहित घटनास्थल पर क्षेत्राधिकारी ने भी पहुंच कर जायजा लिया और प्राइवेट बस को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा कर अग्रिम कार्यवाहियां शुरू कर दिया। खखडेरू थाना क्षेत्र के कठरिया गांव निवासी रिटायर्ड लेखपाल सूरत यादव उम्र लगभग 65 वर्ष पुत्र शंकर की दिनांक 9 सितम्बर को समय लगभग साढ़े नौ बजे खागा से धाता की ओर जा रही प्राइवेट बस की चपेट में आने के कारण गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिसकी सूचना परिजनों को होते ही आनन फानन में उपचार हेतु प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी। बताया जाता है कि अपनी पत्नी सुमेरकली को खागा के लिए बस में बैठाने गये हुए थे बस के इंतजार में सड़क किनारे खड़े थे तभी खागा से धाता की ओर जा रही अनियंत्रित बस की चपेट में आने से सर व पैर में गम्भीर चोटे आ गयी। जिसे परिजनों ने आनन-फानन में उपचार हेतु प्रयागराज ले जा रहे थे कि रास्ते में दम तोड दिया और मौत की खबर सुनते ही परिजनों सहित ग्रामीणों ने सडक पर बड़ी बड़ी बल्लियां लगाकर जाम लगा दिया और कार्यवाही की मांग करने लगे।वही ग्रामीणों ने बताया कि यह लेखपाल थे अभी हाल ही में रिटायर्ड हुए थे। इनके एक लड़का विमल कुमार व दो पुत्रियां आरती देवी व पूजा देवी है। सभी का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। घटना की जानकारी होते ही घटनास्थल पर पहुंची खखडेरू,धाता, किशनपुर पुलिस एवं क्षेत्राधिकारी ने कार्यवाही का आश्वासन देते हुए जाम को खुलवा दिया और बस को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। वही क्षेताधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि बस को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है और अग्रिम कानूनी कार्यवाहियां की जा रही है।


टैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत


फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिमौर मोड़ के समीप गुरूवार की शाम टैक्टर की चपेट में आ जाने से 22 वर्षीय बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिये अस्पताल ला रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के दरौली गांव निवासी स्व0 मेवालाल का पुत्र इन्द्रसेन गुरूवार की शाम लगभग 5 बजे बाइक से किसी काम से जा रहा था जब वह सिमौर मोड़ के पास पहुंचा तभी विपरीत दिशा से आ रहे टैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय ला रहे थे उसी दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।


करंट की चपेट में आकर बालक की मौत


फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पैरी में गुरूवार की शाम करंट की चपेट में आ जाने से एक लगभग 6 वर्षीय बालक की मौके पर मौत हो गई वही मृतक के पिता ने खेत मालिक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार पैरी गांव निवासी बुद्धू ने अपने खेत की रखवाली के लिये चारो ओर कटीले तार लगाये थे जिससे कोई जानवर खेत नष्ट न करें वही कटीला तार बिजली के अर्थिंग के तार से छू रहा था जिससे तारों में करंट दौड़ रहा था। इसी बीच गांव के पूरन का पुत्र संदीप खेलते खेलते वहॉ पहंुच गया और जैसे ही उसने तार को छुआ तो करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।


आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत


फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के महेशपुर मठेठा में गुरूवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने से 45 वर्षीय युवक की मौके में ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार महेशपुर मठेठा गांव निवासी ननका प्रजापति का पुत्र रमेश प्रजापति गुरूवार की शाम चार बजे जानवर चराने जंगल की ओर गया था इसी दौरान बारिश शुरू हो गई जिससे बचने के लिये वह पेड़ के नीचे खड़ा हो गया तभी तेज कडकडाहट के साथ बिजली चमकी और पेड़ पर जा गिरी जिसकी चपेट में जाने से रमेश की मौके में ही मौत हो गई। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।


ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दो घायल


फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के दसवा मील के समीप शुक्रवार की सुबह ट्रक की चपेट में आ जाने से जहॉ बाइक सवार 45 वर्षीय युवक की मौत हो गई वही दो लोग बुरी तरह घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार ललौली थाने के हरियापुर गांव निवासी जुम्मन का 45 वर्षीय पुत्र सिद्धीक, रज्जावली पुत्र रहमाल 40 व असोथर थाना क्षेत्र के कौण्डर गांव निवासी हबीब का 50 वर्षीय पुत्र भोला तीनों बाइक में सवार होकर रिश्तेदारी में जा रहे थे जैसे ही ये लोग दसवा मील के समीप पहुंचे तभी सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे तीन गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायलों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहॉ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने सिद्धीक को मृत घोषित कर दिया। वही रज्जावली व भोला का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। वही सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।


युवती को सर्प ने डसा


फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कैलाशपुर में बीती रात घर पर सो रही 18 वर्षीय युवती को जहरीले सर्प ने डस लिया। झाड फूंक कराने के बाद हालत नही सुधरने पर जिला चिकित्सालय लाये जहॉ से उसे कानपुर के लिये रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार कैलाशपुर गांव निवासी रामकिशुन की पुत्री दुर्गा बीती रात अपने घर में सो रही थी तभी जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। जानकारी होने पर परिजन उसे झाड फूक कराने के लिये ले गये। हाल ठीक नही होने पर घर वाले उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाये जहॉ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने युवती की हालत चिंता जनक देखते हुये कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया।


अपराधी प्रवृत्ति के 27 लोगों पर शांतिभंग की कार्यवाहीे


फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत पुलिस ने दो दर्जन से अधिक लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्यवाही की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सदर कोतवाली प्रभारी तीन, मलवा पॉच, किशनपुर एक, बिन्दकी कोतवाली प्रभारी चार, ललौली पॉच, चॉदपुर एक, गाजीपुर तीन, थरियंाव दो, हथगांव दो तथा असोथर थानाध्यक्ष ने एक पर शांतिभंग के तहत कार्यवाही की है।


तमंचा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार


फतेहपुर। जहानाबाद थाना क्षेत्र के अन्तर्गत शुक्रवार की सुबह गस्त के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तमंचा कारतूस के साथ युवक को गिरफ्तार करते हुये न्यायालय भेजा है। जानकारी के अनुसार थाने में तैनात उप निरीक्षक विनोद कुमार यादव अपने हमराह सिपाहियों के साथ क्षेत्र में गस्त कर रहे थे तभी मुखबिर की सटीक सूचना पर सुरेन्द्र पुत्र सेवक सोनकर निवासी ग्राम पोजेपुर कस्बा जहानाबाद को गिरफ्तार करते हुये उसके कब्जे से एक 12 बोर का तमंचा व दो जिन्दा कारतूस बरामद करते हुये न्यायालय भेजा है।


गांजा के साथ युवक गिरफ्तार


फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत शुक्रवार की सुबह गस्त के दौरान पुलिस ने गांजा के साथ युवक को गिरफ्तार करते हुये न्यायालय भेजा है। जानकारी के अनुसार थाने में तैनात उप निरीक्षक अविनाश कुमार मिश्रा अपने हमराह सिपाहियों के साथ क्षेत्र में गस्त कर रहे थे तभी मुखबिर की सटीक सूचना पर राजेश पुत्र रामप्रसाद पटेल निवासी ग्राम लदिगवा को गिरफ्तार करते हुये उसके कब्जे से 01 किलो 150 ग्राम गांजा बरामद करते हुये उसके विरूद्ध कार्यवाही कर न्यायालय भेज दिया।

टिप्पणियाँ