शिक्षक दिवस के अवसर पर विकास भवन सभागार में भव्य कार्यक्रम का किया गया आयोजन

 शिक्षक दिवस के अवसर पर विकास भवन सभागार में भव्य कार्यक्रम का किया गया आयोजन



फतेहपुर।शिक्षक दिवस के अवसर पर  विकास भवन सभागार में भव्य कार्यक्रम का  आयोजन किया गया। 

शिक्षक दिवस के अवसर पर लोकभवन लखनऊ में मुख्यमंत्री, उ0प्र0 सरकार योगी आदित्यानाथ की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का विकास भवन सभागार में सजीव प्रसारण देखा व सुना गया। कार्यक्रम का विधायक खागा श्रीमती कृष्णा पासवान, विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, एमएलसी अवनीश सिंह चौहान, मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा व डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। विद्यालय की छात्राओ द्वारा स्वागतगीत प्रस्तुत किया गया।

इस मौके पर राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित देवमयी विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर के शिक्षिका श्रीमती गीता यादव,बहुआ विकास खण्ड के कम्पोजिट विद्यालय के एसआरजी राधेश्याम दीक्षित,ऐराया विकास खण्ड के  कम्पोजिट विद्यालय धनकामई के एआरपी अजय कुमार सिंह को माँ सरस्वती की प्रतिमा व अंगवस्त्र देकर   विधायक खागा श्रीमती कृष्णा पासवान, विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, एमएलसी अवनीश सिंह चौहान, मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश  ने सम्मानित किया। 

इस मौके पर विधायक खागा श्रीमती कृष्णा पासवान ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन करते हुए शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है, शिक्षक राष्ट्र निर्माण का कार्य करते हैं, उनका दर्जा सर्वोच्च है। सभी के द्वारा पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ अपने कार्य को संपादित कर अपने स्कूल, कॉलेज व समाज को आगे ले जाने  में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्य मंत्री हर वर्ग के नागरिकों को शिक्षा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे ,के सपने को  साकार करने के लिए अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी से करते हुए छात्रों का भविष्य सवारे क्योंकि शिक्षा से सर्वागीण विकास सम्भव है।

विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल ने  शिक्षक दिवस के शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमे डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन से प्रेरणा लेकर समपर्ण भावना के साथ छात्रों को शिक्षा देकर उनका सर्वागीण विकास करे। भारत सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू कर शिक्षा को अधिक गुणवत्तापूर्ण बना दिया है। 

एमएलसी अवनीश सिंह चौहान ने शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूर्व से देश शिक्षा की  पद्धित शीर्ष पर रही। भारत देश मे तक्षशिला विश्व विद्यालय, नालन्दा विश्व विद्यालय संचालित रहे। भारत देश ने  दशमलव, शून्य, पाई पूरी दुनिया को ज्ञान कराया।भारत देश को विश्व गुरु रूप में स्थापित करने के लिए अपने दायित्वो को ईमानदारी से निवर्हन करके समाज व राष्ट्र को मजबूत बनाने के लिए अपनी महती भूमिका निभाकर बच्चों का भविष्य निर्माण में सहयोग प्रदान करे।

मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि  जनपद के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षण एवं कायाकल्प संबंधी बहुत अच्छा कार्य हुआ है ,इस प्रकार के कार्य सभी विद्यालयों में किए जाएं।शिक्षकगण शिक्षा की गुणवत्ता में कोई समझौता न करे। शिक्षक  बच्चों को शिक्षा देने में अपनी महती भूमिका निभाये। जनपद में छात्रों के नामांकन में बहुत सराहनीय कार्य किया जाए गया है, इस प्रकार के कार्य अन्य क्षेत्रों में भी जारी रखी जाए। कहा कि पंजीकृत सभी विद्यार्थी नियमित रूप से विद्यालय आएं तथा वे प्रॉपर ड्रेस में आए यह सुनिश्चित किया जाय। विद्यालय में शिक्षक समय से पहुंचे, शिक्षण कार्य गुणवत्ता पूर्ण हो ।

इस मौके पर डायट प्राचार्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा सहित शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ