मेघनाथ व कुंभकरण के बन रहे पुतले

 मेघनाथ व कुंभकरण के बन रहे पुतले



बिंदकी का ऐतिहासिक दशहरा महोत्सव 3 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक


श्री हनुमान मंदिर के सामने तथा पूरब दिशा में बन रहा विशाल पंडाल


बिंदकी फतेहपुर।3 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक चलने वाले दशहरा महोत्सव को लेकर रामलीला कमेटी बिंदकी द्वारा लगातार तैयारियां की जा रही हैं। गैर प्रांत से आए स्पेशल कारीगरों द्वारा मेघनाद व कुंभकर्ण के पुतले बनाए जा रहे हैं श्री हनुमान मंदिर के सामने विशाल पांडाल बनाया जा रहा है वही रामलीला मैदान के पूर्व दिशा में वंदावन से आने वाले कलाकारों के लिए विशाल मंच बन रहा है।आगामी 3 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक नगर के रामलीला मैदान में चलने वाले दशहरा महोत्सव को लेकर रामलीला कमेटी बिंदकी द्वारा लगातार तैयारियां जोरों पर की जा रही है शनिवार को गैर प्रांत से आई कुशल कारीगरों द्वारा मेघनाथ तथा कुंभकर्ण के पुतले बनाने का काम प्रारंभ हुआ यह पुतले जल्दी तैयार हो जाएंगे वहीं दूसरी ओर रामलीला मैदान में श्री हनुमान मंदिर के सामने भव्य पांडाल बनाया जा रहा है जो अब तक का दशहरा महोत्सव में बनने वाला पांडवों में से सबसे बड़ा पंडाल होगा जिसकी सुंदर सजावट के बाद मनमोहक दृश्य होगा वही रामलीला मैदान के पूरब दिशा में वृंदावन से आने वाले कलाकारों के सुंदर मंचन के लिए एक विशाल मंच बनाया जा रहा है जो पूरी तरह से वाटर शुरू होगा ताकि कार्यक्रम में कोई व्यवधान न हो सके इसके अलावा रामलीला मैदान की सफाई और समतलीकरण का काम भी लगातार चल रहा है बताते चलें कि 3 अक्टूबर से गणेश पूजन एवं कृष्ण जन्मोत्सव के साथ दशहरा महोत्सव का शुभारंभ हो जाएगा वही 4 अक्टूबर को वृंदावन से पधारे कलाकारों द्वारा शंकर लीला पूतना वध तथा उत्सव का सुंदर मंचन होगा 5 अक्टूबर को ऐतिहासिक दशहरा महोत्सव में विशाल मेले का आयोजन होगा जिसमें लाखों की संख्या में लोग मेला देखने आएंगे मेले की व्यवस्था के लिए अभी से रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रामजी गुप्ता तैयारी में जुटे हुए हैं जिस स्थान पर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम तथा अहंकारी रावण के बीच युद्ध होगा उस मैदान को भी समतल करने का काम किया जा रहा है इसके अलावा मीना बाजार तथा अन्य दुकानों के अलावा आसमानी झूला तथा बच्चों के झूला लगने के लिए भी स्थान चिन्हित कर दिए गए हैं 5 अक्टूबर दिन बुधवार को रामलीला मैदान में कई घंटे तक प्रभु राम की सेना तथा अहंकारी रावण की सेना के बीच युद्ध चलेगा जिसमें केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति विधायक राजेंद्र सिंह पटेल विधायक जय कुमार सिंह जैकी के अलावा अन्य कई प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे इसके अलावा जिला अधिकारी फतेहपुर के आदेशानुसार रावण के पुतले का दहन होगा जिसमें पुलिस अधीक्षक फतेहपुर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे 6 अक्टूबर को श्री कृष्ण सुदामा चरित्र का सुंदर मंचन वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा होगा 7 अक्टूबर को फूलों की होली एवं कंस वध का मंचन किया जाएगा रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने बताया कि दसारा महोत्सव की तैयारियां लगातार चल रही है रामलीला कमेटी के संरक्षक मंडल के अलावा पदाधिकारियों तथा साथियों का पूरा समर्थन मिल रहा है और लगातार तेजी से शुरू है। रामलीला कमेटी बिंदकी के संरक्षक मंडल के अरविंद गुप्ता पप्पू अनिल गुप्ता चार्ली नरेंद्र गुप्ता अशोक गुप्ता कोल डिपो गोपाल जी गुप्ता रामकुमार साहू चंद्रेश गुप्ता रामेश्वर दयाल दयालु सुनील गुप्ता बाबा के अलावा नगर पालिका परिषद के चेयरमैन तथा मेला संयोजक मुन्ना लाल सोनकर उपाध्यक्ष गोविंद बाबू टाटा संजय दीनानाथ गुप्ता महामंत्री दिनेश मिश्रा कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम ओमर मंत्री वीरेंद्र दुबे के अलावा रामकुमार ठेकेदार सत्यम ओमर विजय सविता संदीप पटेल धर्मेंद्र सिंह यादव मुरारी साहू ऋषि धर आर्य राजेश गुप्ता सहित तमाम लोग लगातार रामलीला कमेटी के तैयारी में लगे हुए हैं।

टिप्पणियाँ