अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बांदा का नाम रोशन करेगा मोहम्मद अर्श

 अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बांदा का नाम रोशन करेगा मोहम्मद अर्श



अंतरराष्ट्रीय विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत सरकार की तरफ से प्रतिनिधित्व करने का मिला सौभाग्य 


बांदा आज दिनांक 12 सितंबर 2022 को मुख्यालय के समीप हार्पर क्लब में बैडमिंटन एसोसिएशन बांदा के तत्वाधान में हार्पर क्लब के पूर्व सचिव रामेंद्र शर्मा के पर्यवेक्षण में आयोजित कार्यक्रम में बताया गया कि अंडर-19 विश्व चैंपियनशिप बैडमिंटन प्रतियोगिता में बांदा के मोहम्मद अर्श पुत्र मोहम्मद अशफाक निवासी बलखंडी नाका बांदा का चयन हुआ है जिसमें उत्तर प्रदेश ही नहीं अपितु पूरे बांदा जनपद का नाम गौरव पूर्णता के साथ लिया जाएगा। इसमें पूरा श्रेय मोहम्मद अर्श की लगन निष्ठा खेल के प्रति समर्पण एवं इनके प्राथमिक गुरु अनवर अली के द्वारा प्राप्त प्रशिक्षण में सीख कर आज इस मुकाम पर पहुंचने का सौभाग्य हासिल किया है।

             गोपीचंद अकैडमी नोएडा, एवं हैदराबाद में प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने खेल कौशल के झंडे गाड़ दिए जिला स्तरीय, प्रदेश स्तरीय,राष्ट्र स्तरीय प्रतिस्पर्धा में चयनित होकर आज इस मुकाम को हासिल किया है।

    आगामी माह में होने वाली स्पेन में जूनियर अंडर 19 अंतरराष्ट्रीय विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत सरकार की तरफ से प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य मिलने पर जनपद बांदा के जिला अधिकारी अनुराग पटेल एवं हार्पर क्लब के सभी सदस्य गणों एवं वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ पूर्व शूटर एवं सचिव हार्पर क्लब रमेंद्र शर्मा ने शुभ आशीर्वाद देते हुए उत्साह वर्धन किया।

    हार्पर क्लब बांदा के सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले एवं कोच एवं पुरातन खिलाड़ियों ने आगंतुक गणमान्य ने करतल ध्वनि से मोहम्मद अर्श का स्वागत अभिनंदन कर उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

टिप्पणियाँ