ग्राम पंचायत सैमरी कोटेदार पर ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप,

 ग्राम पंचायत सैमरी कोटेदार पर ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप,



हर यूनिट में काटा जाता है 1 किलो राशन, मना करने पर बदसलूकी करने का आरोप,


बांदा - केंद्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा गरीब मजदूर लोगों को सस्ते दर में राशन उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है। लेकिन कुछ कोटेदारों द्वारा गरीब लोगों के हक के राशन में कटौती करने का काम किया जा रहा है। 

आपको बता दें पूरा मामला बांदा जनपद के तिंदवारी विकासखंड अंतर्गत सेमरी गांव का है। जहां के दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर उक्त कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। बताया कि कोटेदार द्वारा राशन कम दिया जाता है। हर यूनिट पर 1 किलो राशन काटा जाता है मना करने पर कोटेदार द्वारा राशन कार्ड धारकों को गाली गलौज व मार पीट की जाती है।  जब इसकी जानकारी ग्राम प्रधान सैमरी को हुई तो उन्होंने कोटेदार को राशन कार्ड धारकों का राशन ना काटने के लिए कहा लेकिन कोटेदार को कोई फर्क नहीं पड़ता। जिसको लेकर आज ग्राम प्रधान सैमरी के साथ दर्जनों ग्रामीणों के साथ जिलाधिकारी के समक्ष प्रार्थना पत्र के माध्यम से मांग है की उक्त कोटेदार की जांच करा कर के दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करने व कोटा निरस्त करने किया जाय है।

टिप्पणियाँ