लव जिहाद मामले में मुख्य आरोपी सहित सात गिरफ्तार,

 लव जिहाद मामले में मुख्य आरोपी सहित सात गिरफ्तार,




शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने व धर्म परिवर्तन का बनाया जा रहा था दबाव,



बांदा - आज उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद से एक लव जिहाद का मामला सामने आया है जिसमें शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने वाले अभियुक्तों को  गिरफ्तार किया गया है। युवती को बहला फुसलाकर जन्मदिन पार्टी का झांसा देकर दुष्कर्म करने व धर्म परिवर्तन कराकर लव जिहाद करने के आरोप में 07 अभियुक्तों को थाना कोत0नगर व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। जबकि 01 अभियुक्त है फरार। मुख्य अभियुक्त जावेद पीड़िता को दो बर्ष पूर्व से जानता था जिसमें दिनांक 01. सितम्बर .2022  को साइबर कैफे जाते समय अपने परिवारीजनों व साथियों की सहायता से पीड़िता को बहला फुसला कर ले गये सरसौल (कानपुर नगर ) जहां मुख्य अभियुक्त और उसके साथियों ने शादी के लिये पीड़िता से धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया। मुख्य अभियुक्त जावेद 02 साल पहले से ही स्वयं को हिन्दू धर्म में परिवर्तित कर शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ कर  दुष्कर्म कर रहा था । 05 अभियुक्तों को बस स्टैण्ड बांदा व 02 अभियुक्तों को नवाब टैंक बांदा से गिरफ्तार किया गया है जबकि 01 अभियुक्त की तलाश की जा रही है।

 आज दिनांक 08.सितंबर.2022 को थाना कोतवाली नगर व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने व धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने वाले 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । बताया गया कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के एकता नगर की रहने वाली एक लड़की दिनांक 01.09.2022 को समय लगभग 11.00 बजे घर से साइबर कैफे अतर्रा चुंगी जा रही थी कि 02 साल पूर्व से ही उसको जानने वाला जावेद पुत्र शनिल निवासी अतर्रा चुंगी उसे जन्मदिन पार्टी का झांसा देकर अपने परिवारीजन और साथियों की सहायता से सरसौल कानपुर नगर ले गया जहाँ अभियुक्त, उसकी माँ, भाई व बहन तथा तीन अन्य साथियों ने पीड़िता पर शादी करने हेतु धर्म परिवर्तन का दबाव बनाते रहे । मौका पाकर पीड़िता वहां से दिनांक 07.09.2022 को भाग निकली तथा पूरी घटना की सूचना अपने परिवारीजनों को दी । परिजनों ने घटना की सूचना कोत0नगर में दर्ज करायी जिसके सम्बन्ध में पूर्व में ही धारा 366 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत था । पीड़िता द्वारा बताया गया कि मुख्य अभियुक्त जावेद स्वयं को हिन्दू धर्म में परिवर्तित कर उसे शादी का झांसा देता रहा और दुष्कर्म करता रहा । जांचोपरान्त पूर्व में पंजीकृत अभियोग में ही भारतीय दण्ड संहिता की धारा 376/342/506/120बी व ¾ पाक्सो एक्ट व 3/5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम-2021 की वृद्धि की गयी । पुलिस द्वारा आज दिनांक 08.09.2022 को सम्पूर्ण घटना का षणयंत्र रचने तथा घटना को अंजाम देने में शामिल 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि 01 अभियुक्त फरार है जिसकी तलाश जारी है ।

टिप्पणियाँ