विगत दिनों बरसात होने के चलते गौशाला में जलभराव को कीचड़ मुक्त करने के लिए निर्माण कार्य जारी: मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी
फतेहपुर।मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि विगत दिनों में अतिवृष्टि होने के कारण गौशाला में जल भराव होने से कीचड आदि की स्थिति पैदा हो गयी थी. कीचड़ को मशीन / मजदूर आदि लगाकर साफ कराते हुए मोरंग / राबिश एवं खडजा / पडंजा का निर्माण कराकर कीचड़ मुक्त किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त चरही सहित 03 अतिरिक्त शेड का निर्माण युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है। गौशाला में गौवंश के खाने के लिए भूसा, चारा, दाना आदि उपलब्ध है। पशु चिकित्साधिकारी द्वारा पशुओं की नियमित रूप से देख-रेख की जा रही है। इसके अतिरिक्त सरौली गांव में गौशाला का निर्माण कराया जा रहा है, अविलम्ब कुछ गौवंश सरौली में शिफ्ट कर दिया जायेगा। शिथिलता के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की गयी है।