जिला पोषण समिति एवं कन्वर्जेंस विभागों की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
फतेहपुर।जिला पोषण समिति एवं कन्वर्जेंस विभागों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि पोषण माह के अंतर्गत डैस बोर्ड पर आधार फीडिंग में प्रदेश में जनपद-फतेहपुर चौथे स्थान पर है, शेष फीडिंग का कार्य समयान्तर्गत शत प्रतिशत कराया जाय । कुपोषित/अतिकुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण कराये और मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत दुधारू गाय दी जाए । उन्होंने कहा कि ग्रामो में/आंगनबाड़ी केंद्रों में कैम्प लगाकर सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बालिकाओं के खाते खुलवाए जाय और शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड बनवाये। उन्होंने जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी से कहा कि दिव्यांग बालिकाओं की सूची जिला कार्यक्रम अधिकारी को उपलब्ध कराए ताकि योजनाओ का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि जहाँ पोषण वाटिका बनी है, सीडीपीओ और बेहतर तरीके से क्रियाशील कराये ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब सिंह यादव, जिला पूर्ति अधिकारी अभय सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी जोगेंद्र सिंह यादव, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रगति मिश्रा, डिप्टी आरएमओ, जिला पंचायत राज अधिकारी, डीसीएनआरएलएम सहित सीडीपीओ उपस्थित रहे।