फाइनेंशियल लिटरेसी पर जागरूक हुए शिक्षक
बुनियादी वित्तीय नियोजन, फ़िशिंग और साइबर धोखाधड़ी आदि के शिकार होने से बचने के बारे में जागरूकता जरूरी : विशाल गोयल
ब्लासम सीनियर सेकेंडरी में वित्तीय साक्षरता और डिजिटल उपकरणों के उपयोग पर संवेदीकरण कार्यक्रम संपन्न
गोरखपुर।सीबीएसई ने देश भर के शिक्षकों को वित्तीय साक्षरता की बुनियादी बातों और वर्तमान परिदृश्य में प्रासंगिक डिजिटल उपकरणों के उपयोग के बारे में जागरूक करने के लिए एक पहल की है। इस सत्र में बुनियादी वित्तीय नियोजन, फ़िशिंग और साइबर धोखाधड़ी आदि के शिकार होने से बचने के बारे में जागरूकता पैदा करने पर ध्यान दिया जाएगा। इससे शिक्षकों को अपने भविष्य की बेहतर तरीके से योजना बनाने के लिए अपडेट रहने में मदद मिलेगी। यह पहल सेबी (म्यूचुअल फंड) विनियम, 1996 के संदर्भ में निवेशक शिक्षा और जागरूकता पहल से संबंधित गतिविधियों का हिस्सा है।
उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत सीबीएसई द्वारा शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम ब्लासम सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोरखपुर में शिक्षकों के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशिक्षक के रूप में विशाल गोयल ने "फाइनेंशियल लिटरेसी एण्ड यूज आफ डिजिटा टूल्स" विषय पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षकों को निवेश और आर्थिक प्रबंधन से जुड़े तमाम विषयों पर प्रकाश डाला और उपस्थित शिक्षकों के सवालों का जवाब भी दिया।कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लासम सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रबंधक श्रीमती शिखा सिंह ने किया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ब्लासम के अलावा अन्य कई विद्यालयों के सैकड़ों शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।