एक सप्ताह से लगा रहा बकेवर थाने के चक्कर नहीं मिल रहा न्याय

 एक सप्ताह से लगा रहा बकेवर थाने के चक्कर नहीं मिल रहा न्याय



खजुहा (फतेहपुर)।मारपीट में घायल दंपत्ति एक सप्ताह से लगा रहे थाने के चक्कर नहीं हुई अभी तक कोई कार्यवाही पुलिस ने मारपीट करने वाले दबंगों को थाने में बुलाकर बिना कार्रवाही के छोड़ा न्याय के लिए दर-दर भटक रहा पीड़ित परिवार फतेहपुर जनपद के बकेवर थाना क्षेत्र के अकबराबाद गांव का मामला जहां एक सप्ताह पूर्व बांका अकबराबाद के पंचायत मित्र पति सुरेश सिंह व उसके भाई राजू सिंह ने गांव के रामबली कुशवाहा और उसकी पत्नी को बेरहमी से पीटा था बकेवर थाना में तैनात हेड सिपाही दबंगों से हाथ मिलाकर सांठ-गांठ करके पीड़ित परिवार को बहला-फुसलाकर वापस करता रहा 4 दिनों के बाद जैसे ही थाना प्रभारी गिरेंद्र पाल सिंह को जानकारी हुई तो उन्होंने तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए लेकिन जनाब थाने में तो रौब हेड सिपाही दिखाता है जिसके आगे बकेवर थाना में किसी की नहीं चलती दबंगों से लंबी सांठगांठ करके थाने में बुलाया गया और बिना कार्रवाही के छोड़ दिया गया और पुलिस के द्वारा पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला आखिर हेड सिपाही रौब झाड़ने से अपनी हरकतों से बाज नहीं आता कई ऐसे मामलों में लिप्त है यह आरोप भुक्तभोगी ने लगाया पुलिस का कर्मचारी दबंगों से लंबी गठजोड़ व आरोपियों को बचाने का काम करना पुराना रवैया है।

टिप्पणियाँ