प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से निर्मित सड़क का केंद्रीय मंत्री ने किया शिलान्यास
चौडगरा (फतेहपुर)। जनपद के मलवां विकास खंण्ड के लहंगी ग्राम पंचायत से काछिन खेड़ा मजरे गुनीर ग्राम पंचायत तक साढ़े छह किलोमीटर जर्जर सड़क को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से निर्मित होने के उपलक्ष्य पर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने सोमवार को नवनिर्मित सड़क का शिलान्यास किया। इस मौके पर रमनजीत सिंह, जितेंद्र सिंह गौतम (जीतू), भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज शुक्ला, पवन मिश्रा, प्रधान प्रतिनिधि गुनीर विनोद विश्वकर्मा, सुरेश कुमार, मनोज सिंह,छोटे यादव ,अशोक कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार, राम प्रताप सिंह, रामप्रकाश सविता प्रमुख रूप से रहे मौजूद।