सेवा पखवाड़ा अभियान को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ किया जूम बैठक
फतेहपुर।सेवा पखवाड़ा अभियान को सफल बनाये जाने के लिए जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने ज़ूम बैठक अधिकारियों के साथ किया। सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 02 अक्टूबर, 2022 तक मनाया जायेगा। सेवा पखवाड़ा में 17 सितम्बर, 2022 को रक्तदान शिविर, 18 सितम्बर को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर-स्वास्थ्य मेला, 19 सितम्बर को प्रधानमंत्री मोदी जी के व्यक्त्वि की प्रदर्शनी, 20 सितम्बर को स्वच्छता अभियान, 21 सिंतबर को स्वच्छता अभियान-अमृत सरोवर, 22 सितम्बर को जल ही जीवन-कैच द रेन, 23 सितम्बर को वोकल फॉर लोकल , 24 सितम्बर को कृत्रिम अंगों का वितरण कैम्प, 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल जयंती-मन की बात, पुष्पांजलि एवं विचार प्रस्तुति करण, 26 सितम्बर को विविधता में एकता, 27 सितम्बर को शुभकामनाएं/अभिनंदन पत्र, 28 सितम्बर को प्रबुद्ध/बुद्धिजीवी सम्मेलन, 29 सितम्बर को कोविड टीकाकरण केन्द्रों पर स्टाल, 30 सितम्बर को टी0बी0 मुक्त राष्ट्र, 01अक्टूबर को बृक्षारोपण एवं 02 अक्टूबर 2022 को गांधी जंयती- खादी की खरीद एवं जागरूकता अभियान के कार्यक्रम किये जाने है। अभियान को सफल बनाने के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारी कार्ययोजना बनाकर टीम भावना के साथ सकरात्मक सहयोग करते हुए अपने-अपने दायित्वों का निवर्हन जिम्मेदारी से करे , साथ ही अभियान में होंने वाले कार्यक्रमों का प्रचार- प्रसार किया जाय। इस अवसर पर जूम से मुख विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, परियोजना निदेशक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, जिला पंचायतराज अधिकारी, उपयुक्त उद्योग, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारीगण सहित संबंधित गण जुड़े रहे।