राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के सहयोग से मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत एक उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
फतेहपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य शैलेंद्र प्रताप सिंह बताया कि एम०एस०एम०ई० विकास संस्थान कानपुर द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, फतेहपुर के सहयोग से मनाये जा रहे सेवा पखवाडे के अन्तर्गत एक उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में एम०एस०एम०ई० विकास कार्यालय, कानपुर के एस०के०पाण्डेय, वरि० सहायक निदेशक,नीरज कुमार, सहायक निदेशक व संदीप गुप्ता, सहायक निदेशक ने एम०एस०एम०ई० योजना पर विस्तार से चर्चा की व प्रधानाचार्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह, ने प्रशिक्षार्थियों से प्रशिक्षण उपरान्त अपना उद्यम लगाने हेतु प्रोत्साहित किया। इसके अतिरिक्त जिला उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, फतेहपुर से पवन कुमार चौधरी अपर सांख्यिकी अधिकारी द्वारा राज्य सरकार की ऋण सम्बन्धी योजनाओं की जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वः रोजगार से सम्बन्धित राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न ऋण सम्बन्धी योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य आत्मनिर्भर बनने के इच्छुक शिक्षित नवयुवक एवं प्रशिक्षार्थियों को विभिन्न सम्भावित उद्योगों के बारे में तकनीकी एवं गैर तकनीकी जानकारी प्रदान कर उन्हे स्वयं का उद्यम लगाने हेतु प्रोत्साहित करना है।