भगवान श्री कृष्ण के हाथों मारा गया दुष्ट कंस

 भगवान श्री कृष्ण के हाथों मारा गया दुष्ट कंस



मां काली देवी के दरबार में आयोजित तीन दिवसीय मेले का हुआ समापन


बिंदकी फतेहपुर।भगवान श्री कृष्ण एवं दुष्ट कंश के बीच चले युद्ध के बीच आखिर अंत में अहंकारी ने कंस का वध होता है और पूरे मेला मैदान में जय-जय श्री कृष्ण का उद्घोष होता है मेले में मुख्य अतिथि के रूप में कारागार राज्य मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मौजूद रहे। इसी के साथ तीन दिवसीय मेले का समापन हो गया।

नगर के मोहल्ला हजरतपुर ठठराही में मां काली देवी के दरबार में तीन दिवसीय मेले के अंतिम दिन भगवान श्री कृष्ण एवं उनके भाई बलराम तथा दूसरी ओर दुष्ट कंस के बीच घंटों युद्ध चलता है अंत में भगवान श्री कृष्ण के हाथों कंस का वध होता है और पूरे मेला मैदान में जय जय श्री कृष्ण का उद्घोष होता है इसी के साथ तीन दिवसीय मेले का समापन हो गया तीन दिवसीय मेले के अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में बिंदकी क्षेत्र के विधायक जय कुमार सिंह एवं भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा मौजूद रहे विधायक जय कुमार सिंह ने कहा कि निश्चित रूप से मां काली देवी के दरबार में आयोजित विशाल मेला ऐतिहासिक प्राचीन मेला है और जिस प्रकार मेला को भव्यता प्रदान की गई है उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है वही इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं मेला कमेटी के अध्यक्ष मधु राज विश्वकर्मा ने कहा कि मेला को लगातार भव्यता प्रदान करने के लिए मेला कमेटी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं तथा संरक्षक मंडल के लोगों के अलावा नगर के लोगों का श्रेय जाता है जिन के सहयोग से यह लगातार मेला और भव्यता की ओर बढ़ता जा रहा है इसी के साथ तीन दिवसीय मेले का समापन हो गया इस मौके पर मेला कमेटी द्वारा मेला में विशेष सहयोग प्रदान करने वाले कलाकारों तथा भगवान श्री कृष्ण के दल तथा कंस के चलते लोगों एवं अन्य बिजली सजावट आतिशबाजी करने वाले सहित तमाम लोगों को पुरस्कार देकर सम्मानित करने का भी काम किया गया इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष अतुल द्विवेदी बीजेपी नेता विभोर द्विवेदी के अलावा बीजेपी नेता रोहित कश्यप अंकित गुप्ता प्रशांत कुमार रितिक विश्वकर्मा आनंद कसेरा नरेंद्र मिश्रा एडवोकेट सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अढावल कंपोजिट मोरम खनन पट्टा क्षेत्र का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
चित्र
900 बोरी मील से चावल की चोरी को लेकर लघु उधोग भारतीय ने दिया पुलिस को अल्टीमेटम
चित्र
असोथर थाना क्षेत्र से दो युवतियां लापता परिजनों ने जताई आशंका क्षेत्र में फैली सनसनी
चित्र
सपा के वर्तमान जिलाध्यक्ष कोअज्ञात मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप कॉल पर दी गई धमकी
चित्र
भूसा कतरने की मशीन से गेहूं की फसल में लगी आग ग्रामीणों ने मिलकर बुझाया आग, पुलिस भी रही मौजूद आग में ट्रैक्टर की ट्राली भी जली ग्रामीणों ने भूसा काटने की मशीन को कब्जे में लिया बिंदकी फतेहपुर।खेत में भूसा कतरने की मशीन से गेहूं की फसल में आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे काफी मशक्कत प्रयास के बाद आग को बुझाया गया पुलिस भी मौजूद रही आग लगने की जानकारी मिलने पर उप जिलाधिकारी तथा नायब तहसीलदार आदि मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर करीब गेहूं कतरने की मशीन से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया आज की लपटे तेज हो गई काला धुआं दूर तक दिखाई देने लगा भी सड़क को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया आज के चपेट में टिकरी मनोटी कोरवा व घेरवा गांव की फसल चपेट में आ गई सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों ने मिलकर काफी प्रयास के बाद आग को बुझाया बताया जाता है कि आज की इस घटना में ट्रैक्टर की ट्राली जल गई तथा गुस्सा एक ग्रामीणों ने भूसा काटने की मशीन को कब्जे में लेकर खड़ा कर लिया आग लगने की जानकारी होने पर उप जिलाधिकारी बिंदकी अभिनीत कुमार नायब तहसीलदार सुरेश चंद्र आदि मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने बताया की लगभग 8 बीघा गेहूं की फसल जली है अभी सर्वे लगातार किया जा रहा हैl
चित्र