विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुट ने किया रोड जाम

 विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुट ने किया रोड जाम



पुलिस व प्रशासन के आश्वासन के बाद खोला गया रोड जाम


बिंदकी फतेहपुर।विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान में अराजनैतिक गुट द्वारा जाम लगा दिया गया काफी देर तक जाम लगा रहा जिसके चलते आवागमन बाधित होता रहा वही मामले की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के लोग पहुंचे और आश्वासन के बाद रोड जाम खोला गया।

गुरुवार को नगर के तहसील रोड में तहसील गेट के ठीक सामने भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुट के लोगों ने रोड जाम कर दिया यूनियन के लोग सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग कर रहे थे कहा गया कि किसानों की फसलें बर्बाद हुई है समय से पानी नहीं बरसा इसलिए सूखाग्रस्त घोषित करने के बाद उससे संबंधित सभी लाभ किसानों को दिए जाएं वही यूनियन ने 12 वर्ष से अधूरे पड़े बिंदकी बाईपास को जल्द बनवाने की मांग की गई कहा गया कि महज 100 मीटर की लंबाई में बाईपास अधूरा है लेकिन शासन प्रशासन पूरी तरह से इस मामले को लेकर मौन नजर आता है और अनदेखी करता रहता है वही यूनियन के लोगों ने इस बात पर भी नाराजगी जाहिर की कि क्षेत्र के चौडगरा कस्बे से लेकर बिंदकी कस्बा और बिंदकी कस्बे से लेकर बांदा सागर रोड में ललौली कस्बे तक पूरी तरह से रोड जर्जर हो गई है रोड में जगह-जगह गड्ढे हैं गड्ढों में बरसात का पानी भरा हुआ है जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं होती है कई बार इस मुद्दे को उठाया गया लेकिन इस मुद्दे को लेकर भी शासन प्रशासन पूरी तरह से अनदेखी कर रहा है लेकिन अब यूनियन के लोग चुप बैठने वाले नहीं है और सड़कों पर उतर कर ईट से ईट बजाने का काम करेंगे रोड जाम की सूचना मिलने पर तहसील के अधिकारी व पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और मांग पूरी होने के आश्वासन दिया इसके बाद ही रोड जाम खोला गया इस मौके पर तहसील प्रचार मंत्री सुखीराम के अलावा खजुहा ब्लाक अध्यक्ष अंगद सिंह तहसील महासचिव जय नारायण सिंह के अलावा मनीष गुप्ता राकेश पासवान रामाधार मनोज पटेल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ