हत्या और चोरी की घटना का सनसनीखेज खुलासा
बांदा - जनपद बांदा के 18/19.सितंबर.2022 की रात्रि कस्बा बबेरु में युवक की चाकू मारकर हत्या व विभिन्न चोरियों की घटना का थाना बबेरु व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा किया गया सफल अनावरण ।
चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके शातिर अभियुक्त ने चोरी के बाद पकड़े जाने पर गायत्री नगर कस्बा बबेरु निवासी युवक की थी चाकू घोपकर हत्या । अभियुक्त ने रात्रि में मृतक के घर में 02 मोबाइल फोन किए थे चोरी। अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद आला कत्ल चाकू व हत्या की घटना के साथ अन्य विभिन्न घटनाओं में चोरी किये गये 08 अदद मोबाइल फोन बरामद आज दिनांक 24.सितंबर .2022 को थाना बबेरु व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कस्बा बबेरु में युवक की चाकू मारकर हुई हत्या व विभिन्न चोरियों की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि एसओजी व थाना बबेरु पुलिस द्वारा चेकिंग व अपराध एवं अपराधियों के संबंध में चर्चा की जा रही थी कि सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति चोरी के कई मोबाइल फोन बेचने की फिराक में वन विभाग कार्यालय के पास खड़ा है । सूचना का तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम द्वारा व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ और तलाशी ली गई तो एक बैग में 08 अदद मोबाइल फोन बरामद हुए जिसके बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि ये सभी चोरी के मोबाइल है । इसी क्रम में पुलिस द्वारा कस्बा बबेरु में गायत्री नगर के पास हुई युवक की हत्या व चोरी के संबंध में पंजीकृत मु0अ0सं0 367/22 धारा 302/380/457/394 भा0द0वि0 में चोरी किए गए 02 मोबाइल फोन भी बरामद हुए जिसकी पहचान मुकदमा वादी द्वारा की गई । पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह दिनांक 18/19.09.2022 की रात्रि में मृतक जितेन्द्र गुप्ता पुत्र मुन्ना गुप्ता के घर चोरी करने गया था । चोरी करने के बाद भागते समय जितेन्द्र ने उसे देख लिया तथा पीछा करते हुए तिन्दवारी रोड नगर के पास नहर के किनारे पकड़े लिया मैने उसे चाकू से मारकर वहीं ढकेल दिया । अभियुक्त एक शातिर किस्म को अपराधी है जिसके द्वारा पूर्व में जनपद के विभिन्न स्थानों में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है जिसके संबंध में पंजीकृत मामलों में चोरी किए गए मोबाइल फोन बरामद हुए है ।