ग्राम पंचायत सचिवालय बना दारू मुर्गा पार्टी का अड्डा,

 ग्राम पंचायत सचिवालय बना दारू मुर्गा पार्टी का अड्डा, 




बांदा - आज जंहा किसान अन्ना जानवरों से अपनी फसल बचाने को लेकर दिन-रात परेशान हैं वंही ग्राम प्रधान इन सब से बेखबर दारू, मुर्गा, मछली की पार्टी देने में मसगूल है।

पूरा मामला बिकास खंड महुआ के ग्राम पचोखर के सचिवालय का जंहा ग्राम पंचायत के विकास की योजनाओं के लिए पंचायत को सक्रिय होना चाहिए था सक्रिय होना चाहिए था ग्राम की अंदर की टूट चुकी नालियों के लिए सक्रिय होना चाहिए विद्यालयों के अगल बगल लगे गंदगी के ढेर को हटवाने के लिए सक्रिय होना चाहिए था ।आंगनबाड़ी केंद्रों में उनकी उपस्थिति दर्ज नहीं होने पर किंतु इन सबसे बेखबर होते हुए ग्राम प्रधान द्वारा सचिवालय का प्रयोग मछली मुर्गा शराब पार्टी के तौर पर किया जा रहा ।

ग्रामवासियों का आरोप है की जिस सचिवालय में समस्याओं का निदान होना चाहिए नूतन कार्यो का सृजन होना चाहिए वंहा इस तरह के दारू मुर्गा मछली की पार्टियों का होना निंदनीय है और इस पर ऐसा कार्य करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए जिससे पंचायत सचिवालय की गरिमा बनी रहे।

टिप्पणियाँ