घरेलू कलह के चलते किशोर ने फांसी लगाकर दी जान
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बिंदकी फतेहपुर।घरेलू कलह के चलते किशोर ने घर के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी परिजनों को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है और किशोर द्वारा की गई आत्महत्या के बारे में लोगों से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के डीघ गांव में शुक्रवार की रात को अरविंद उम्र 16 वर्ष पुत्र रामबरन पासवान ने घर के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी शनिवार की सुबह किशोर घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटका मिला तो परिजनों में हड़कंप मच गया सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है इस मामले में सीनियर सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि किशोर ने आत्महत्या कर लिया है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है किशोर द्वारा किस कारण से आत्महत्या की गई है इसके लिए लोगों से पूछताछ और जांच पड़ताल की जा रही है वहीं किशोर की मौत के बाद परिजनों में हड़कंप मचा रहा परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे।