विभिन्न समस्याओं को लेकर हुई भारतीय किसान यूनियन की पंचायत
पंचायत में गरजे प्रदेश अध्यक्ष बोले-समस्याएं हल नहीं होगी तो होगी आर पार की लड़ाई
बिंदकी फतेहपुर।भारतीय किसान यूनियन की पंचायत में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष पंडित राजपाल शर्मा ने कहा कि यदि किसानों की समस्याएं हल नहीं हुई तो किसान सड़कों पर उतर कर ईट से ईट बजाने का काम करेंगे उन्होंने कहा किसानों को आश्वासन दिया जाता है लेकिन समस्या है नहीं की जाती है अब यह कुछ होने वाला नहीं है किसान चुप बैठने वाला नहीं है।
उन्होंने कहा कि फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा दिया जाए तथा चौड़गरा कस्बे से लेकर बिंदकी होते हुए बंधवा तक के जर्जर मार्ग को ठीक कराने का काम किया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों का उत्पीड़न बंद किया जाए जिन किसानों का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो किसान चुप बैठने वाला नहीं है सड़कों पर उतर कर ईट से ईट बजाने का काम करेगा उन्होंने कहा किसानों की जान माल की सुरक्षा भी की जाए पंचायत में भारी भीड़ को देखते हुए सीओ परशुराम त्रिपाठी इंस्पेक्टर रविंद्र श्रीवास्तव भारी पुलिस बल तथा पीएसी के साथ मौजूद रहे कई घंटे तक चली पंचायत के बाद मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी अंजू वर्मा को किसान यूनियन के लोगों ने एक ज्ञापन सौंपा और समस्या जल्द हल कराने की मांग की गई इस मौके पर यूनियन के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह प्रयागराज मंडल अध्यक्ष शालिगराम यादव बुंदेलखंड मंडल अध्यक्ष बैजनाथ अवस्थी प्रयागराज मंडल उपाध्यक्ष रामसहाय पटेल जिला अध्यक्ष अशोक उत्तम जिला महासचिव नवल सिंह पटेल जिला प्रवक्ता दिनेश शुक्ला के अलावा सुरेंद्र सिंह नागेंद्र सिंह उमेश पटेल विरेंद्र पटेल बबलू कालिया जय सिंह यादव जिला सचिव फतेहपुर के अलावा कप्तान सिंह मुन्ना सिंह जितेंद्र पार्टी ज्ञानेंद्र पटेल मोहित हीरालाल प्रजापति मौजूद रहे अंत में उप जिलाधिकारी अंजू वर्मा को यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष ने एक ज्ञापन सौंपा और कहा कि हर हाल में किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए हल किया जाए और बिजली-पानी की समस्या को हल करने का काम किया जाए किसानों को किसी प्रकार का कोई संकट या परेशानी ना हो इसका ख्याल रखा जाए।