रामलीला कमेटी की बैठक में मौजूद लोगों को अलग-अलग सौंपी गई जिम्मेदारी

 रामलीला कमेटी की बैठक में मौजूद लोगों को अलग-अलग सौंपी गई जिम्मेदारी

3 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक चलेगा दशहरा महोत्सव

बिंदकी फतेहपुर।


रामलीला कमेटी बिंदकी की अंतिम बैठक में रविवार को मौजूद लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई और कहा गया कि सभी लोग अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन जिम्मेदारी से गंभीरता से करेंगे ताकि दशहरा महोत्सव सकुशल संपन्न हो सके

       नगर के रामलीला मैदान के समीप श्री हनुमान मंदिर परिसर में श्री रामलीला कमेटी बिंदकी की बैठक हुई रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने मौजूद पदाधिकारियों तथा कमेटी के सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी उन्होंने मौजूद लोगों को 3 अक्टूबर से शुरू होने वाले गणेश महोत्सव के प्रथम दिन गणेश पूजन एवं कृष्ण जन्मोत्सव की जिम्मेदारी सौपी इसके अलावा 4 अक्टूबर को शंकर लीला पूतना वध तथा उत्सव कार्यक्रम संपन्न कराने के लिए भी अन्य पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी महिलाओं पुरुषों को अलग-अलग बैठने की जिम्मेदारी सौंपी गई पंडाल व्यवस्था की भी जिम्मेदारी मौजूद पदाधिकारियों को सौंपी गई इसके अलावा 5 अक्टूबर को रावण वध तथा ऐतिहासिक दशहरा महोत्सव के दिन की भी अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई मेला के दौरान भारी भीड़ लगती है इसको देखते हुए कमेटी के सदस्यों को अनुशासन बनाए रखने के लिए अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई कहा गया कि कमेटी के लोगों को बैच लगाया जाएगा ताकि किस बात के लिए चिन्हित किया जा सके और पुलिस प्रशासन भी जा सके यह रामलीला कमेटी के अधिकृत अधिकारी कार्य करता है और सभी अधिकृत पदाधिकारियों की जिम्मेदारी बनती है कि मेला के दिन लंका मैदान मीना बाजार के अलावा मंच की जिम्मेदारी तथा आतिशबाजी की जिम्मेदारी गंभीरता से निभाएंगे इसके अलावा भारी पुलिस बल की भी व्यवस्था की गई है ताकि मेला देखने आने वालों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने बताया कि यह रामलीला कमेटी की अंतिम बैठक थी और आज सभी को जिम्मेदारी सौंप दी गई है उन्होंने कहा कि 6 अक्टूबर को श्री कृष्ण सुदामा चरित्र होग वृंदावन धाम से आए कलाकारों द्वारा सुंदर मंचन किया जाएगा 7 अक्टूबर को फूलों की होली एवं कंस वध के साथ ऐतिहासिक दशहरा महोत्सव का समापन होगा उन्होंने बताया कि सभी जनप्रतिनिधियों अधिकारियों तथा अन्य विशिष्ट लोगों को दशहरा महोत्सव में आने का आमंत्रण दिया जा चुका है रामलीला कमेटी की बैठक में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रामजी गुप्ता के अलावा संरक्षक मंडल के अरविंद गुप्ता पप्पू अनिल गुप्ता चार्ली नरेंद्र गुप्ता राइस मिल अशोक गुप्ता कोल डिपो गोपाल जी गुप्ता रामकुमार साहू रामेश्वर दयाल दयाल सुनील गुप्ता के अलावा नगर पालिका परिषद के चेयरमैन और मेला संयोजक मुन्ना लाल सोनकर उपाध्यक्ष गोविंद बाबू टाटा संजय गुप्ता दीनानाथ गुप्ता महामंत्री दिनेश मिश्रा कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम मंत्री दिनेश दुबे दशहरा मीडिया प्रभारी सौरभ गुप्ता सहित तमाम लोग मीटिंग में मौजूद रहे

टिप्पणियाँ