विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने बनाए मॉडल
शिक्षकों ने विज्ञान प्रदर्शनी का किया अवलोकन
बिंदकी फतेहपुर।कॉलेज में छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी में मॉडलों का प्रदर्शन किया गया शिक्षकों द्वारा मॉडलों का अवलोकन किया गया और मॉडल के बारे में छात्र-छात्राओं से जानकारी भी प्राप्त की गई छात्र छात्राओं ने मानव जीवन में उपयोग की जाने वाली लाभकारी मॉडल बनाए थे और उनके बारे में शिक्षकों को जानकारी दी।
सोमवार को नगर के नगर पालिका परिषद नेहरू इंटर कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के माडल बनाए थे छात्राओं ने लेजर सिस्टम कूलर वायु प्रदूषण तथा जल प्रदूषण मुक्त करने के संयंत्र जल संरक्षण के संयंत्र तथा वॉयरलैस पावर ट्रांसफर मिशन जैसे विज्ञान के मॉडल बनाए थे और शिक्षकों द्वारा अवलोकन के दौरान छात्र-छात्राओं ने मॉडल के बारे में विस्तार से जानकारी दी कक्षा 11 की छात्रा कोमल सिंह ने शिक्षकों को बताया कि उसने वायु प्रदूषण तथा जल प्रदूषण से संबंधित विज्ञान मॉडल बनाया है और किस प्रकार वायु प्रदूषण तथा जल प्रदूषण से बचा जा सकता है इस पर भी शिक्षकों को विस्तार से जानकारी दी इस मौके पर नेहरू इंटर कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षक शिशुपाल सिंह के नेतृत्व में दयानंद इंटर कॉलेज के शिक्षक शशांक द्विवेदी योगेश कुमार तथा जितेंद्र बाजपेई ने विज्ञान मॉडलों का अवलोकन किया। इस मौके पर नगर पालिका परिषद नेहरू इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अमरजीत सिंह ने बताया कि कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई है छात्र-छात्राओं ने अपने हाथों से विज्ञान मॉडल बनाए हैं जिन का अवलोकन शिक्षकों द्वारा किया गया है विशेष स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा इस मौके पर नेहरू इंटर कॉलेज के शिक्षक रमाशंकर पाल जितेंद्र कुमार जगदीश प्रसाद नरेश कुमार सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।