यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने सरस्वती शिशु मंदिर चौक में कन्या पूजन व प्रसाद वितरण का किया आयोजन

 यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने सरस्वती शिशु मंदिर चौक में कन्या पूजन व प्रसाद वितरण का किया आयोजन



फतेहपुर।नवरात्रि के शुभ अवसर पर डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में सर्वप्रथम श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर परिसर में फिर बाद में सरस्वती शिशु मंदिर चौक में कन्या पूजन व प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा किया गया।डॉ अनुराग व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती वर्षा श्रीवास्तव द्वारा सर्वप्रथम सभी कन्याओं के चरण पखार कर कपड़े से सुखाया गया ततपश्चात श्रीमती दीपिका श्रीवास्तव द्वारा सभी कन्याओं को तिलक लगाया गया।इसके बाद सभी को खाद्य सामग्री,फल,कॉपी, पेंसिल,रबर कटर,रुमाल व दक्षिणा प्रदान किया गया।कुल 151 कन्याओं का पूजन किया गया।इस अवसर पर प्रमुख सहयोगी आचार्य रामनारायण,अभिनव श्रीवास्तव, अभिषेक सैनी,प्रधानाचार्य उमाकांत शुक्ल,शैलेन्द्र त्रिपाठी कार्यालय अधीक्षक सहित सभी अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित रही।

टिप्पणियाँ