डी.एम. अनुराग पटेल ने शिक्षक दिवस के अवसर पर बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए नेक रास्ते पर चलने की दी सीख,
बांदा - आज शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल द्वारा अपने गोद लिये ग्राम डिगवाही के प्राथमिक विद्यालय जाकर बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुये उनका उत्साहवर्धन किया गया तथा नेक रास्ते पर चलकर मन लगाकर पढ़ाई करने की सीख दी गयी। विद्यालय में उन व्यक्तियों/पूर्व छात्रों को भी सम्मानित किया गया, जो डिगवाहीं के प्राथमिक विद्यालय से शिक्षा प्राप्त आज नौकरी/व्यवसाय आदि में लगे हुये है। उक्त के अतिरिक्त विद्यालय के शिक्षकों को भी जिलाधिकारी बांदा द्वारा सम्मानित किया गया। छात्रों को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी, अनुराग पटेल द्वारा बताया गया कि सर्वपल्ली राधाकृष्णनन् के जन्म दिवस को हम शिक्षक दिवस के रूप में मनाते चले आ रहे है। चॅूकि सर्वपल्ली राधाकृष्णनन् लगभग 40 वर्ष शिक्षक रहने के उपरान्त देश के प्रथम उप राष्ट्रपति एवं दूसरे महामहिम राष्ट्रपति के पद पर सुशोभित हुये। कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी, बंादा द्वारा सभी बच्चों को मिष्ठान यथा लड्डू आदि वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी, बांदा के साथ प्रशिक्षु आई.ए.एस. अधिकारी जगत सॉई राल्लपल्ली एवं प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर श्वेता साहू उपस्थित रही।