अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ़्तार
फतेहपुर।असोथर थाने में तैनात उ0नि0 आनंद कुमार सिंह को जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो नाजायज तमंचा लिये ग्राम बेर्राव को जाने वाले रास्ते के पश्चिमी मोड पर खड़ा है और वह कही जाने की फिराक में है । इस सूचना पर विश्वाश करके उ0नि0 आनंद कुमार सिंह हे0का0 बालमुकुन्द शुक्ला व का0 जावेद सिद्दीकी को साथ लेकर मौके पर पहुंकर एकबारगी दविश देकर उस व्यक्ति को ग्राम बेर्राव की ओर जाने वाले रोड की मोड से लगभग 40 कदम की दूरी पर समय प्रातः 07.00 बजे पकड़ लिया । पकडे गये व्यक्ति की जामा तलाशी लेते हुये नाम पता पूंछा गया तो उसने अपना नाम शशिकेश सिंह पुत्र सुरेश सिंह उम्र करीब 40 वर्ष निवासी ग्राम बेर्राव थाना असोथर तथा उस व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 01 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस नाजायज बारामद वरामद हुआ । जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 160/2022 धारा 3/25 आर्मस एक्ट बनामं शशिकेश सिंह पुत्र सुरेश सिंह उम्र करीब 40 वर्ष निवासी ग्राम बेर्राव थाना असोथर पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त शशिकेश सिंह उपरोक्त को न्यायालय भेजा गया ।