पल्हरी नहर पटरी निवासीयो ने बिजली समस्या को लेकर अधीक्षण अभियंता बांदा से लगाई गुहार

 पल्हरी नहर पटरी निवासीयो ने बिजली समस्या को लेकर अधीक्षण अभियंता बांदा से लगाई  गुहार




बांदा - आज जनपद बांदा के पल्हरी नहर पटरी निवासीयो ने बिजली समस्या को लेकर के आज अधीक्षण अभियंता बांदा कार्यालय में पहुंचकर के बिजली खंभे लाइन व ट्रांसफार्मर आदि की व्यवस्था कराए जाने की मांग की गई।

 ग्रामीणों के द्वारा बताया गया मोहल्ले में लाइट की कोई व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण मोहल्ले वासियों के बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि कई बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी बिजली विभाग के द्वारा समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। मोहल्ले वासियों ने कहा कि हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मोहल्ले में बिजली के खंभे तो खड़े हैं। लेकिन उनमें तारों की कोई व्यवस्था नहीं हुई है। और ना ही दूर दूर तक ट्रांसफार्मर रखा गया है। जिसके कारण आए दिन बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले में जब अधीक्षण अभियंता बांदा से बात की गई उन्होंने कहा कि हम मौके पर जाकर के जांच करेंगे और शीघ्र ही ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।

टिप्पणियाँ